पत्रकार/न्यूज रिपोर्टर कैसे बने। How to become gernalist or news reporter. - LS Home Tech

Friday, May 3, 2019

पत्रकार/न्यूज रिपोर्टर कैसे बने। How to become gernalist or news reporter.

दोस्तो नमस्कार, हमारे वेब पोर्टल पर आपका बहुत स्वागत है। आप हमारे इस पोर्टल पर Technology ओर Education से संबंधित आर्टिकल पढ़ सकते हैं, इन आर्टिकल में आप किसी भी विषय की संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं। 

पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। देशव्यापी गतिविधियों को लोगो तक पहुँचाने में पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे देश में पत्रकारिता का इतिहास लगभग दो सौ वर्ष पुराना है। पत्रकारिता विभिन्न माध्यम से की जा सकती है, जैसे - समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, सोशल मीडिया इत्यादि। इन माध्यमों ने व्यक्ति से लेकर समूह तक और देश से लेकर सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांध दिया है। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आप कुछ रचनात्मक कर सकते है। जहाँ आप अपने गुणों को मनपसंद विषयो के साथ और निखार सकते है। ऐसा सिर्फ पत्रकारिता के करियर में संभव है। आज के इस लेख में हम एक सफल पत्रकार बनने की वो सभी टिप्स आपको बताने वाले हैं। 
How to become gernalist or news reporter.

आइये जाने पत्रकारिता क्या है?
किसी भी देश, समज या किसी भी विषय से सम्बंधित किसी  न्यूज़, घटना अथवा अन्य किसी जानकारी को एकत्रित कर मिडिया संसाधनों के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना पत्रकारिता कहलाता है। पत्रकारिता के कई अंग होते हैं, जैसे- कैमरा मेन, न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर इत्यादि। इस क्षेत्र में काम करने के लिए आपको उपरोक्त विषयों में से किसी एक विषय का चयन कर उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना होता है। 
ये भी पढ़ें :
पत्रकार बनने के लिए योग्यता। 
पत्रकारिता में भविष्य/करियर बनानें के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम/संकाय से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। पढाई के साथ-साथ आपका व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, परिश्रमी, संयमी और वाकपटु आदि गुणों का होना आवश्यक है। एक सफल पत्रकार बननें के लिए आप बैचलर या मास्टर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। 

कोनसा कोर्स करें। 
पत्रकारिता करनें के लिए डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स हमारे देश के कई बड़े कॉलेजों में उपलब्ध है। ये कोर्स आप ग्रेजुएशन/बीए के बाद भी कर सकते है। ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन/PG Diploma in Mass-Communication या डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन/Diploma in Public Relation कर सकते हैं। आप चाहें तो सीधे दो वर्षीय पीजी/Post-graduation डिग्री भी प्राप्त कर सकते है। इसके बाद आप एम फिल या पीएचडी भी कर सकते हैं। 

पत्रकारिता के लिए मुख्य कोर्से।
  • बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • एमए इन जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया


इन्ही करके की पूरी डिटेल निचे दी गयी है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट/जर्नलिज्म
इस कोर्स के अंतर्गत आपको पत्रकारिता से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। पत्रकारिता में कैरियर बनानें हेतु यह कोर्स काफी अच्छा होता है। यह कोर्स आप काफी कम खर्च के साथ कर सकते है। 
  • शैक्षणिक योग्यता : 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं। 
  • कोर्स अवधि : 3 साल। 
  • कोर्स फीस : 25,000 से 1 लाख रुपये सालाना। 


बैचलर ऑफ़ साइंस/एनीमेशन और मल्टीमीडिया
पत्रकारिता से सम्बंधित यह एक टेक्निकल/Technical  डिग्री होती है। इस कोर्स को करनें के पश्चात आप पत्रकारिता में एक बड़े पद पर काम कर सकते हैं जैसे, न्यूज़  एडिटर, विडियो मेकर, विसुअल एडिटिंग ग्राफिक/Visual editing Graphics आदि की नौकरी प्राप्त कर सकते है। 
  • शैक्षणिक योग्यता : 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं साइंस विषय के साथ। 
  • कोर्स अवधि : 3 साल। 
  • कोर्स फीस : 50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये सालाना। 

बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन
इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी दी जाती हैं। इसे करनें के पश्चात आप न्यूज़ चेनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर आदि पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 
  • शैक्षणिक योग्यता : 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं साइंस विषय के साथ। 
  • कोर्स अवधि : 3 साल। 
  • कोर्स फीस : 50 हजार से 2.5 लाख रुपये सालाना। 


पत्रकारिता से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स
  • मास्टर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)
  • मास्टर ऑफ़ आर्ट  (मॉस कम्युनिकेशन)
  • एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
  • पी जी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

पत्रकारिता में जॉब करियर। 
  • प्रिंट जर्नलिज्म/Print Gernalizm 
यह पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय और पुराना क्षेत्र है। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से मैग्जीन/पत्रिका या अखबार के लिए कार्य किया जाता हैं। 
  • इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म/Electronic Gernalizm   
इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म पत्रकारिता के अंतर्गत ऑडियो-वीडियो, टीवी-रेडियो के माध्यम से विकसित और लोकप्रिय क्षेत्र है। इस क्षेत्र में टीवी सैटेलाइट, केबल सर्विस और नई तकनीकों के माध्यम से पत्रकारिता की जाती है। 
  • वेब पत्रकारिता/Web Gernalizm  
पत्रकारिता के इस क्षेत्र आप किसी वेबसाइट या किसी सोशल मीडिआ प्लेटफार्म के लिए काम कर सकते हैं। जैसे आपकी अपनी कोई न्यूज़ वेबसाइट, या किसी अख़बार की न्यूज़ वेबसाइट या किसी फ्रीलांसर वेबसाइट। 
  • पब्लिक रिलेशन/Public Relation 
इस पत्रकारिता के अंतर्गत किसी व्यक्ति, संस्थान या कोई सरकारी छवि को लोगों की नजर में सकारात्मक रुप से प्रस्तुत करना होता है। पब्लिक रिलेशन का कोर्स करने के बाद किसी  बिजनेस हाउस, पॉलिटिकल पर्सन, सेलेब्रेटी और संस्थानों के लिए काम किया जाता है। 

How to become gernalist or news reporter.


एक पत्रकार के अधिकार। 
अगर आप एक पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको अपने अधिकारों के बारे में पूर्ण जानकारी होना बेहद हो जरुरी है। जिनका जिक्र हम निम्न कर रहे हैं :
  • किसी भी विचार या वैचारिक मत का मुद्रण और प्रकाशन करना। 
  • सार्वजनिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बहस ,चर्चा, परिचर्चा करना। 
  • किसी भी खबर का प्रकाशन और मुद्रण। 
  • प्रकाशन या प्रकाशन सामग्री का अधिकार अर्थात किस खबर प्रसारित करना है। 
  • किस भी श्रोत से जनहित की सूचनाएं एवं तथ्य एकत्रित करना। 
  • सरकारी विभागों, सरकारी उपक्रमों सरकारी प्राधिकर्णों और लोक-सेवकों, कार्यों एवं कार्यशैली की समीक्षा करना, उनकी आलोचना करना।
  • विभिन्न मीडिया माध्यम का मूल्य/शुल्क निर्धारित करना ,माध्यम के प्रचार के लिए अपनी योजनानुसार सरकारी या गैर-सरकारी दबाव से मुक्त रहकर संबंधी गतिविधि चलाना। 


पत्रकार का वेतन। 
पत्रकार का मासिक वेतमान भिन्न-भिन्न हो सकता है।  साथ ही ये आपके पतरकारिता के माध्यम पर भी निर्भर करता है की आप किस प्रकार के माध्यम पर पत्रकारिता करते हैं। सामान्यतः पत्रकार का मासिक वेतमान लगभग 15,000 से 20,000 रुपये से शुरू होता है। 

हमारे और आर्टिकल पढ़ने के लिए मोबाइल में हमारी पोस्ट ओपन करने के बाद सबसे निचे View Web Version पर क्लीक करें, ताकि आप हमारे बाकि की पोस्ट भी पढ़ सकें।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी तो, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस आर्टिकल संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें जरूर लिखें।


1 comment:

  1. आप फ्रीलांस पर कमा सकते हैं। यह इंटरनेट पर पैसा बनाने का सबसे प्रभावी तरीका है। नए लोगों के लिए मौजूदा साइटों पर नौकरी पाना मुश्किल है क्योंकि वहाँ बहुत प्रतिस्पर्धा है, लेकिन आप https://myjob.asia/in/ जैसी नई साइटों पर पंजीकरण कर सकते हैं, जिस पर लगभग कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और सब कुछ मुफ़्त है - आपको इस परियोजना का जवाब देने के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है अन्य साइटों पर।

    ReplyDelete

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad