Apple iPhone12 Full Review
हाल ही में टेक्नोलॉजी की दुनिया की जानी-मानी कंपनी ने अपने 4 धुरंदर फोन लांच किए हैं, ये सभी मॉडल हैं i Phone 12, i Phone12 Pro, Mini ओर Max, जो अब आम जनता के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। एप्पल के चाहने वाले लोगों को बहुत दिनों से इनके नए लांच का इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। खबरों के अनुसार कंपनी ने एक इवेंट में iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini को लॉन्च कर कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार अगर कंपनी की माने तो iPhone 12 mini और iPhone 12 के प्री-ऑर्डर की शुरुआत 16 या 17 अक्टूबर से हो सकती है, हालांकि कंपनी इसकी शिपिंग 13 अक्टूबर से ही शुरू करेगी। अगर बात करें प्रीमियम मॉडल्स यानी iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के प्री-ऑर्डर की शुरुआत की तो ये 13 या 14 नवंबर से होगी, और इसकी शिपिंग 20 या 21 नवंबर से की जाएगी।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इन सभी iPhones की स्क्रीन का साइज 5.4 इंच से लेकर 6.7 इंच तक होगा। इन सभी फोन में OLED डिस्प्ले और 5G का सपोर्ट भी कस्टमर के लिए दिया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें A14 चिपसेट और अपग्रेडेड कैमरा का नया वर्जन होगा।
इसमें डबल कैमरा के साथ ऑटोफोकस और 12 MP का फ्रंट कैमरा रहेगा।
iPhone 12 जो की 6.10- इंच की डिस्प्ले के साथ और 1170x2532 पिक्सल रेसोलुशन के साथ उपलब्ध होगा।
ये iOS 14 प्लेटफार्म पर काम करेगा।
इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 64GB से शुरू होगी।
फोन का आकर :
Dimensions of the phone are 146.70 mm x 71.50 mm x 7.40 mm; weight is 164 grams
Color options: Black, Green, Red, Blue, and White
No comments:
Post a Comment