Realme 6 and Realme 6 Pro mobile Full Detail - LS Home Tech

Realme 6 and Realme 6 Pro mobile Full Detail

Realme 6 and Realme 6 Pro mobile

ये टेक्नोलॉजी का जमाना है जहाँ हर रोज किसी न किसी  कंपनी का नया मोबाइल लांच हो रहा है, अभी फ़िलहाल Realme ने अपने दो नए मोबाइल भारत में Realme 6 और Realme 6 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों नए मॉडल Hole- Punch डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं। जहां एक ओर Realme 6 Pro डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, कंपनी ने Realme 6  में सिंगल सेल्फी कैमरा ही दिया है। दोनों मोबाइल एंड्रॉयड 10 पर आधारित हैं जो की कंपनी की कस्टम स्किन Realme UI के साथ उपलब्ध हैं। Realme 6 Pro देश का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन/ISRO द्वारा डेवलप भारतीय नक्षत्र NavIC नेविगेशन के सपोर्ट के साथ आता है। 

Realme 6 Pro price in India 
Realme 6 Pro की भारत में कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है, इसमें कस्टमर को फोन का बेस वेरिएंट मिलेगा। इस वेरिएंट की शुरुआत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से होती है, वहीं, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 17,999 रुपये और 18,999 रुपये है। Realme 6 Pro को कंपनी ने Lightning Blue और Lightning Orange रंग के विकल्पों के साथ पेश किया है। रियलमी 6 प्रो को आप 13 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन की बिक्री Flipkart, Realme.com वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए उपलब्ध होगी।


Realme 6 price in India
Realme 6 की भारत में कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी यह कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ मौजूद है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। Realme 6 का हाई-एंड 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी भारत में 15,999 रुपये कीमत में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त Realme 6 फोन को Comet Blue और Comet White रंग के विकल्पों में बेचा उपलब्ध करवाया गया है। Realme 6 देश में 11 मार्च दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसे आप Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं।  

Realme 6 Pro specifications, features
Dual-Sim, Realme 6 Pro Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ 1080x2400 पिक्सल अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से सुसज्जित है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी/Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 618 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम उपलब्ध हैं।


Realme 6 Pro चार रियर कैमरों के साथ उपलब्ध है। इसके पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। दूसरा कैमरा सेटअप 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, और 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरे के साथ दिया गया है। इसका कैमरा सेटअप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, और इसमें 20x हाइब्रिड ज़ूम की सुविधा भी दी गयी है।

बात अगर फ्रंट कैमरा की करे तो इसमें डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल से लैस युक्त है।

रियलमी 6 प्रो की Inbuilt Storage के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर आप इसे 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी/MicroSD कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, नेविगेशन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में सुपर लिनियर स्पीकर है। Realme ने अपने इस फोन में 4300 mAh की बैटरी दी है जो कि 30 वॉट VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर है और इसका वज़न 202 ग्राम।


Realme 6 specifications, features
रियलमी 6 भी Dual Sim, एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर ही चलता है। हालांकि, इस दोनों फोन के बीच काफी अंतर हैं। Realme 6 में आपको 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ 1080x2400 पिक्सल अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी/G90T प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रियलमी 6 में भी चार रियर कैमरों को लगाया गया है। इसके कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।



बात अगर फ्रंट कैमरे की करें तो इसमें आपको एक मात्र 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये फोन पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, पैनोरमिक व्यू, एआई ब्यूटी और बोकेह इफेक्ट को भी सपोर्ट करता है।


Realme 6 में UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, इसके दो विकल्प मौजूद हैं, 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर आप इसे 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी/MicroSD कार्ड की मदद से Expand भी कर सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई/VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को शामिल किया गया हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन में मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4300 mAh की है, जो की 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 162.1x74.8x8.9 मिलीमीटर है, और इसका वज़न 191 ग्राम है।



Realme 6 Pro के सामान्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 720G चिपसेट
रैम6GB/8GB
स्टोरेज64GB/128GB
फ्रंट कैमरा16+8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा64+8+2+2 मेगापिक्सल
बैटरी4300mAh, 30 वॉट चार्जर
चार्जिंग60 मिनट में फुल चार्ज

Realme 6 के सामान्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो G90T
रैम4GB/6GB/8GB
स्टोरेज64GB/128GB
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा64+8+2+2 मेगापिक्सल
बैटरी4300mAh, 30 वॉट चार्जर
चार्जिंग60 मिनट में फुल चार्ज

ये भी देखें:
Realme X50 5G 
Vivo iQOO 3 5G 
Oppo Reno 3 



No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad