सुकन्या स्मृद्धि योजना क्या है, अपनी बेटी के लिए इस योजना का लाभ उठायें। sukanya smariddhi yojana - LS Home Tech

सुकन्या स्मृद्धि योजना क्या है, अपनी बेटी के लिए इस योजना का लाभ उठायें। sukanya smariddhi yojana

सुकन्या स्मृद्धि योजना क्या है, अपनी बेटी के लिए इस योजना का लाभ उठायें। sukanya smariddhi yojana
हमारे देश मे गिरते लिंगानुपात ओर कन्या भ्रूण हत्या से निजात पाने के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए ओर पैदा हुई बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार इस संदर्भ में कोई न कोई नई योजना लाती रहती है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी ही एक योजना के बारे में जो बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा जारी की गई है। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने "सुकन्या समृद्धि योजना" की शुरुआत की है। 

ये भी पढ़ें :

सुकन्या स्मृद्धि योजना क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य। 
यह योजना 2 दिसम्बर 2014 को शुरू हुई थी। इस योजना का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। योजना के अंतर्गत बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए डाक विभाग के पास ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। डाक विभाग के हर एक पोस्ट ऑफिस के साथ अकाउंट खोलने के लिए सुविधा सेंटर में भी अलग से काउंटर रखने की बात प्रावधान में है। यहाँ पर आप अपनी बेटी के जरूरी डॉक्यूमेंट्स (लड़की के कागजात और माता पिता के कागजात) के साथ जमा कराने के बाद अकाउंट खुलवा सकते हैं।


सुकन्या समृद्धि योजना नियम। 
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटी के अकाउंट में बेटी के नाम एक साल में 1 हजार रूपये से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए तक जमा करवा सकते हैं।
  • आपको ये पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा, और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।
  • इस योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल की होने पर आधा पैसा निकला जा सकता है।
  • लड़की की उम्र 21 साल होने के बाद खाता अपने आप बंद हो जाएगा और पैसा पालक(माता-पिता या केयरटेकर) को मिल जाएगा।
  • अगर आपकी बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है, तो सुकन्या समृद्धि योजना अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा।
  • बेटी के अकाउंट में अगर पेमेंट लेट हुई तो सिर्फ 50 रुपए की पैनल्टी लगाई जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस के अलावा आप किसी सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंक में भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। 
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत सरकार द्वारा छूट दी जा रही है।   Army ऑफिसर कैसे बने। 

  • माता-पिता अपनी दो बेटियों के लिए दो अलग-अलग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। ये योजना सिर्फ दो बेटियां होने तक ही सिमित है। 
  • जुड़वां बच्ची होने पर उसका प्रूफ देकर ही माता-पिता या केयरटेकर तीसरा खाता भी खुलवा सकेंगे। माता-पिता या केयरटेकर खाते को कहीं भी ट्रांसफर करा सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत 2015 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है, तो उसे 14 साल तक यानी 2028 तक हर साल 12 हजार रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 8.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। जब लड़की 21 साल की होगी तो उसे 6,07,128 रुपए मिलेंगे। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि 14 सालों में पालक/माता-पिता या केयरटेकर ने अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही जमा करने पड़े। बाकी के 4,39,128 रुपए इस रकम पर लगाए गए ब्याज के हैं।
    सुकन्या स्मृद्धि योजना क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना खता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज। 
  1. आपकी लड़की का जन्म प्रमाणपत्र
  2. एड्रेस प्रूफ/आधार कार्ड/माता-पिता  के दस्तावेज  
  3. आईडी प्रुफ/सर्कार द्वारा जारी कोई भी दस्तावेज 

दोस्तों आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस आर्टिकल संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें जरूर लिखें।

2 comments:

  1. इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपका शुक्रिया। आपने इस योजना की जानकारी को अच्छे से explain किया है जिससे कि लड़कियों को इस योजना का लाभ लेने में आसानी होगी। हमने भी इस योजना से मिलती जुलती योजना(Himachal Pradesh Shagun Yojana) कि जानकारी अपने blog मे दे रखी है। आप यहाँ से योजना कि जानकारी ले सकते हैं: https://hindimaitech.com/himachal-pradesh-shagun-yojana/

    ReplyDelete
  2. This web site is totally devoted to 3D printers, and most 3D fashions are uploaded as STL recordsdata could be} easily 3D printed. Each model comes with a 3D preview, photos of the printed product, and print settings. Yeggi is a popular search stylus for computer engine of 3D printable recordsdata launched in 2013. Yeggi aggregates fashions from many 3D printing communities and marketplaces to offer a large selection of recordsdata for 3D printing.

    ReplyDelete

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad