IT Sector या IT Company क्या होती है? What is IT Company? - LS Home Tech

Friday, October 9, 2020

IT Sector या IT Company क्या होती है? What is IT Company?

 IT Sector या IT Company क्या होती है? What is IT Company?

दोस्तों नमस्कार, IT यानि Information Technology जिसे हिंदी में सुचना प्राद्यौगिकी या सुचना तकनीकी कहा जाता है। आईटी का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है, और आज हम जो भी डिजिटल प्लेटफार्म प्रयोग कर रहे हैं वो सब इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ही देन है। लेकिन हमारा आज का जो विषय है, वो है कि IT Sector या IT Company क्या होती है? तो चलिए जान लेते हैं इनके बारे में। 
IT companies India

IT/आईटी सेक्टर या IT/आईटी कंपनी के अंदर कंप्यूटर आधारित संचार तंत्र जैसे सॉफ्टवेयर/Software, ऍप्लिकेशन/Application या कंप्यूटर हार्डवेयर/Hardware से कार्य करना, अध्ययन/Study करना, प्रबंधन/Management करना, सुरक्षा/Security करना इत्यादि विकास करने से संबंधित सभी प्रकार कार्य शामिल होते हैं। सभी आईटी कंपनियां कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/Computer Technology या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/Information Technology से संबंधित होती हैं, और ये सभी किसी न किसी तरीके से आईटी सर्विस देती हैं, या आईटी से सम्बंधित कोई प्रोडक्ट बनाती है। इस प्रकार की IT कंपनियों को लोग सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से भी जानते है। हमारे देश में बहुत सारी International लेवल की IT कम्पाइयन है जैसे Tata Consultancy, Wipro, Infosys, HCL Technology, Tech Mahindra और भी बहुत सी हैं, जिनके बारे में आप हमारे अगले आर्टिकल में पढ़ पाएंगे। जहाँ कई IT/आईटी कंपनी खुद कंप्यूटर या नेटवर्क से संबंधित उपकरण या प्रोडक्ट बनाती है, वहीँ कई कंपनियां टेक्नोलॉजी, नेटवर्क या कंप्यूटर से संबंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं देती है। इस प्रकार की सभी कंपनियां इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर आती हैं। 

IT Experts वे लोग होते हैं, जो किसी IT/आईटी कंपनी, संस्था या बिजनेस में काम करते हैं। यहाँ काम करने वाले लोग कंप्यूटर, नेटवर्क और IT/आईटी सिस्टम को संभालते है, और कोई समस्या आने पर उसका निवारण भी करते हैं। IT/आईटी सेक्टर में बड़े कंप्यूटर सिस्टम तैयार करने, डाटा को सुरक्षित रखने से लेकर नेटवर्क के संचालन तक बहुत से काम आईटी एक्सपर्ट द्वारा किये जाते हैं। इस क्षेत्र में डाटा संग्रह/Storage और रखरखाव/Maintenance वाले भी लोग होते हैं। ये लोग जरुरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर और सिस्टम बनाते हैं, इन लोगों में कुछ डिज़ाइन और प्रोग्रामिंग करने वाले भी होते हैं। IT इंडस्ट्री में काम करने वाले कुछ लोग लगातार सिस्टम को संभालते भी हैं, और कोई समस्या आने पर उसका निदान करते हैं, ताकि सिस्टम और नेटवर्क बिना किसी बाधा के निरंतर चलता रहे। सभी IT/आईटी कंपनियों में अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग स्टाफ नियुक्त होता है, जिनमे कुछ लोग IT/आईटी डिपार्टमेंट को संचालित करने वाले होते हैं और कुछ लोग वहां पर प्रयोग होने वाले उपकरणों को खरीदने का निर्णय लेने वाले होते हैं। यहाँ पर कोई पूरी कंपनी को मैनेज करता है, कोई प्रोग्रामर/Programmer होता है, कोई डिज़ाइनर/Designer होता है, कोई कंपनी के बाहरी विभाग को सँभालने वाला होता है। इसमें बहुत से जॉब एरिया होते हैं। 

बहुत सी कंपनियां इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित लगातार नए-नए प्रोडक्ट/उत्पाद बना रही है। आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा स्मार्टफोन/Smartphone से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, खाना आर्डर कर सकते हैं, टैक्सी बुक कर सकते हैं, सिनेमा, हवाई जहाज, रेलवे इत्यादि कोई भी टिकट बुक करवा सकते हैं। Information Technology के द्वारा ऐसे नए बिजनेस मॉडल और नए-नए आइडियाज आ रहे हैं, जिन्होंने इस व्यवसाय के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है।

Information Technology के क्षेत्र में करियर। 
IT सेक्टर दुनिया मे बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ क्षेत्र है। Information Technology का क्षेत्र ऐसा है जो की निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, और इसके रुक जाने या घट जाने की कोई सम्भावना नहीं है, यानि कि ये और ज्यादा व्यापक होता जा रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी की बहुत ज्यादा सम्भावना है। आज बहुत से लोग इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते है। अगर आपकी रूचि कंप्यूटर में है तो निश्चित रूप से आपको इसे करियर के रूप में चुनना चाहिए, ये आपके लिए बहुत अच्छा करियर हो सकता है। आज बहुत सी कंपनियाँ हैं, जो केवल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बनी है, जिनमे Information Technology प्रशिक्षित लोगों के लिए नौकरी के बहुत अवसर मौजूद हैं। आज बहुत सी कंपनी और संस्था मौजूद है जिनको अपने आईटी डिपार्टमेंट में उनके कंप्यूटर, नेटवर्क, डाटा और उनके बिजनेस से संबंधित टेक्नोलॉजी आदि के मैनेजमेंट के लिए इस क्षेत्र के जानकार लोगों की जरुरत हर समय रहती है। 

इस फील्ड की कुछ प्रमुख जॉब।  
  1. Support Analyst
  2. Database developer
  3. Data Scientist
  4. Technical Consultant
  5. Network Administrator
  6. System Administrator
  7. System Analyst
  8. Technology Specialist
  9. Data Scientist
  10. Database administrator
  11. IT Manager
  12. Software Tester
  13. Software Engineer
  14. Software Architect
  15. Software Development Manager
  16. Network Engineer
  17. Software/Application developer
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद 

Join us :
My Facebook :  Lee.Sharma
My YouTube : LS Home Design

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :

2 comments:

  1. This is a very nice post, this post has helped me a lot. Thank you for sharing this kind of post with us. Read more..

    ReplyDelete
  2. This is very educational content and written well for a change. It's nice to see that some people still understand how to write a quality post! website

    ReplyDelete

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad