चलिए मैं आपको बिलकुल आसान शब्दों में समझा देता हूँ, आपने Desktop कंप्यूटर को तो देखा ही होगा जिसमें काफी सारे Hardware Component लगे होते हैं, जैसे की RAM, Processor, GPU और भी बहुत से कॉम्पोनेन्ट होते हैं, थी उसी तरह मोबाइल के अंदर भी बिलकुल उसी तरह के Hardware होते हैं, अब इन सभी Hardware को किर्यान्विन्त करने के लिए हमें एक ऐसे Resources या Application की जरुरत पड़ती है जो सभी चीजों को सही ढंग से काम करने दे, और User, Software और Hardware के बिच एक Bridge बना दे।
आप इसे इस तरह भी समझ सकते हैं, की अगर आपको एक Latter टाइप करना है, आप इसके लिए MS Word को Open करेंगे या किसी दूसरी Application का इस्तेमाल करेंगे, अब लिखने के लिए इस एप्लीकेशन को एक Keyboard की जरुरत होगी जिससे हम लिख पाएंगे। लेकिन ये तब होगा जा हमारे पास उस एप्लीकेशन और कीबॉर्ड हार्डवेयर को Access देने की Authority होगी। अगर हम लिखे गए डॉक्यूमेंट को Save करना चाहते हैं तो इसके लिए भी हमें HDD को इस्तेमाल करने के एप्लीकेशन को Authority की जरुरत होगी, और और अगर हम उस Document को प्रिंट करना चाहते हैं तो Application को Printer Hardware के इस्तेमाल की Authority की जरुरत होगी, ताकि वो प्रिंटर का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सके। इन सभी चीजों को कण्ट्रोल काने के लिए जो Authority है, जिसे हम परमिशन भी कह सकते हैं। ये सब कुछ Kernel के द्वारा ही संभव होता है। Kernel एक सॉफ्टवेयर है जो Operating System का हिस्सा होता है। कर्नेल का काम Application और Hardware के बिच तारतम्य बिठाना होता है। यानि जो भी आदेश User एप्लीकेशन के द्वारा हार्डवेयर को दे तो हार्डवेयर उसका पालन करे। कर्नेल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में ब्रिज की तरह काम करता है,एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को जिस हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, वो कर्नेल को Request करते है, और कर्नेल उस सॉफ्टवेयर को उसके Request के हिसाब से उन हार्डवेयर को इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।
तो दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर लिखे, आप पोस्ट के नीचे Comment Box में अपनी प्रतिक्रियाएं ओर अगर कोई सुझाव है तो वो भी लिख कर भेज सकते हैं। साथ ही आप हमें हमारे द्वारा प्रकाशित नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe भी कर सकते हैं।
- कंप्यूटर का योगदान
- कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार की होती हैं?
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- Software इंजीनियर कैसे बने।
- Web-Developer कैसे बने।
- गेम डेवलपर/Game Developer कैसे बनें
- HDD क्या होती है?
- CPU क्या होता है ?
- GPS क्या होता है?
- सॉफ्टवेयर क्या और कितने प्रकार के होते है?
- वेब डिजाइनिंग क्या है?
- नेट बैंकिंग क्या है?
- एटीएम/ATM मशीन का आविष्कार
- कंप्यूटर की-बोर्ड शॉर्टकट
- वेबसाइट कैसे बनाते है?
bhut badhiya jankari guru ji
ReplyDeletePost ke liye sir ji ko sadar pranam
ReplyDelete