SSC BOARD/एसएससी बोर्ड (कर्मचारी चयन आयोग) क्या है? What is SSC BOARD? - LS Home Tech

Saturday, March 16, 2019

SSC BOARD/एसएससी बोर्ड (कर्मचारी चयन आयोग) क्या है? What is SSC BOARD?

दोस्तो नमस्कार आपका हमारे वेब पोर्टल पर बहुत स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं "SSC Board क्या है पूरी जानकारी के साथ" आज की इस पोस्ट में हम आपको SSC Board से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं। आपसे निवेदन है कृपया आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, ओर हमारी दूसरी एजुकेशनल पोस्ट को पढ़ने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें। आज भी बहुत से लोग हैं जो SSC/एसएससी बोर्ड के बारे में नहीं जानते, अगर आप भी नही जानते तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। 

कर्मचारी चयन आयोग क्या है?

SSC Borad क्या है आइये जाने।
SSC यानि Staff Selection Commission जिसे हिंदी में "कर्मचारी चयन आयोग" कहते हैं। SSC BOARD की स्थापना सन 1977 में हुई थी। ये वो बोर्ड है जो केंद्र सरकार राज्य सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B, C ओर D के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे UPSC यनि संघ लोक सेवा आयोग A क्लास ऑफिसर बनने के लिए योग्य उम्मीदवार चुनती है। अगर आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन  नौकरी/Central government job करना चाहते हैं तो आप SSC/एसएससी की परीक्षा देकर अपना यह सपना सच कर सकते हैं। ठीक इसी तरह विभिन्न राज्यों में राज्य सरकार के अधीन SSC बोर्ड भी अपने राज्य में ग्रुप B, C ओर D के लिए भर्तियां करने का काम करता है।



SSC Board में क्या होता हैं? karamchari Chayan Aayog
अब तक आपको पता चल ही गया होग कि SSC एक Selection board है, और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे MTS, CHSL, JE , CGL, Steno, CPO, Constable GD and technical, DP/SAPF, CAPF आदि संचालित करता हैं। इस बोर्ड में छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के या राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग क्या है?

आइये एसएससी बोर्ड द्वारा की जाने वाली कुछ भर्तियों के बारे में जाने।
CGL - सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक/बैचलर डिग्री पास के बाद दी जा सकती हैं। इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं, जैसे - Food inspecton (खाद्य अधिकारी),  Income tax officer (आयकर अधिकारी), Auditor (ऑडिटर) आदि। 


CHSL - सीएचएसएल यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं, जो 12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं। इस परीक्षा को देने के बाद आप LDC, Clerk, canal gard, canal superwiser इत्यादि इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं। साथ ही Stenography/आशुलिपि में Career बनाने वाले छात्र भी इस तरह के exam दे सकते हैं। 

JE - JE यानि Junior Engineer ये एग्जाम देकर आप भारत सरकार या राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Engineering में तीन वर्षीय Diploma होता हैं।

CAPF/SAPF - CAPF यानि Central Armed Police Forces ओर SAPF यानी State Armed Police Force होता है। जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार या राज्य सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में Inspector, Sub Inspector आदि के लिए यह exam clear करना होता हैं। इस तरह के exam के लिए आपका फिजिकली पर मेडिकली फिट होना जरूरी होता है।

कर्मचारी चयन आयोग क्या है?

JHT - JHT यानी Junior Hindi Translators इस exam को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य कर सकते हैं। इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश भाषा दोनों पर मजबूत पकड़ होना जरूरी हैं।

SSC BOARD का एग्जाम पैटर्न कैसा होता हैं? karamchari Chayan Aayog
SSC Board सदैव competitive exam conduct करता है, इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के जैसा ही होता है, इसमे General Knowledge, Maths, English, Reasoning इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सवालों का स्तर उपरोक्त परीक्षाओं के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता हैं।


अगर हमारे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस आर्टिकल संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें जरूर लिखें।

1 comment:

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad