सरकार द्वारा 20 रुपये के नोट को जारी करने की गाइडलाइन्स तैयार। Indian Currency new notes design. - LS Home Tech

Friday, May 3, 2019

सरकार द्वारा 20 रुपये के नोट को जारी करने की गाइडलाइन्स तैयार। Indian Currency new notes design.

आजकल आपको भारतीय मुद्रा के लगभग सभी नोट नये रूप में देखने को मिल रहे हैं। इसकी कड़ी के तहत जल्द ही आपको 20 रुपए का नया नोट देखने को मिलेगा। RBI/Reserve Bank of India ने 26 अप्रैल 2019 को इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। RBI ने 20 रुपये के नए नोट के डिज़ाइन ओर रंग व अन्य खासियतों के बारे में बताया है। इस नोट पर वर्तमान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। इस नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं की तस्वीर अंकित की गई है। ये नया नोट भी महात्मा गांधी सीरीज का ही होगा। इस नोट का रंग हल्का पीला और हरापन लिए होगा। इस नोट के साथ 20 रुपए के पुराने नोट भी इसी तरह चलन में रहेंगे। 

 20 रुपये के नोट

किसी भो नोट के दो पहलू होते है, फ्रंट ओर बैक। आइये जान लेते हैं कि कैसा रहेगा इस नोट का अगला ओर पिछला हिस्सा।
नोट का आगे का हिस्सा।
  1. आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी की तस्वीर बीच में होगी।
  2. नोट पर देवनागरी और अंग्रेजी के अंकों में 20 लिखा रहेगा।
  3. RBI, भारत, India और 20 छोटे शब्दों में लिखे होंगे।
  4. सिक्योरिटी वाली पट्टी पर भारत और RBI लिखा दिखेगा।
  5. गारंटी क्लॉज, गवर्नर के दस्तखत और आरबीआई का लोगो गांधीजी की तस्वीर के दाहिनी तरफ लिखा होगा।
  6. नोट के दाहिनी तरफ ही अशोक स्तंभ भी बना दिखाई देगा।
  7. नोट के नंबर का आकार बाएं से दाहिनी ओर बड़ा होता जाएगा।
  8. महात्मा गांधी के तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप 20 वाटरमार्क डिजाइन से भी बनाए गए हैं। रोशनी में देखने पर ये नोट के अंदर दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें :
नोट का पिछला हिस्सा।
  1. नोट के पिछले भाग पर बाईं ओर साल (2019) दिखाई देगा।
  2. इस हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन दर्ज रहेगा।
  3. भाषा की पट्टी रहेगी. जिसमें देश की अलग-अलग भाषाओं में 20 रुपए लिखा रहेगा।
  4. नोट पर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर बनाई गई है। 
  5. नोट 63 मिलीमीटर चौड़ा और 129 मिलीमीटर लंबा होगा।



नोटबंदी के बाद कौन सी करेंसी?
आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी के बाद ये सातवीं नई करेंसी है। रिजर्व बैंक अब तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है। ये सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के थे। नए नोटों की डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग/छोटा है। माना जा रहा है कि 20 रुपए का नया नोट पुराने से करीब 20 फीसदी छोटा होगा। 

कितने नोट चल रहे 20 रुपए के?
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक भारत में 20 रुपए के 492 करोड़ नोट प्रचलन में थे। मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई थी। मार्च 2018 के अंत तक भारत के कुल नोटों में 20 रुपए के नोट 9.8 फीसदी थे। नए नोट में पुराने 20 रुपए के नोट के मुकाबले सुरक्षा के बेहतर फीचर्स दिए जायेंगे। 

क्या नया नोट एटीएम से निकलेगा?
जब भी कोई नया नोट जारी होता, तो बैंकों को उसके हिसाब से एटीएम में बदलाव करना होता है। नोट के आकार में बदलाव होने पर ATM/एटीएम की ट्रे नोट नहीं निकाल पाती है। 20 रुपए के नए नोट के साथ ऐसा नहीं होगा। फ़िलहाल एटीएम से 20 रुपए के नए नोट निकालने की सुविधा नहीं है, जल्द ही सभी एटीएम में ये सुविधा दी जाएगी। 


हमारे और आर्टिकल पढ़ने के लिए मोबाइल में हमारी पोस्ट ओपन करने के बाद सबसे निचे View Web Version पर क्लीक करें, ताकि आप हमारे बाकि की पोस्ट भी पढ़ सकें।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी तो, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस आर्टिकल संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें जरूर लिखें।


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad