क्या है IELTS/What is IELTS?
IELTS विदेश जाने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज का टेस्ट है। अगर कोई उन देशों में जाकर काम करना चाहता या फिर पढ़ना चाहता है, जहां इंग्लिश संचार की मुख्य भाषा है तो यह टेस्ट देना पड़ता है। IELTS का फुल फॉर्म (International English Language Testing System) है। जिन देशों की यूनिवर्सिटियों में दाखिले के लिए IELTS को स्वीकार किया जाता है, इन देशों में UK, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, USA और कनाडा अहम हैं। IELTS टेस्ट के दौरान कैंडिडेट की इंग्लिश पढ़ने, बोलने, सुनने और लिखने/Reading, Speaking, listening, Writing skill परखी जाती है।
IELTS exam देने के लिए कैंडिडेट की उम्र सामान्यतः16 साल से ज्यादा होनी चाहिए। संयुक्त राज्य अमेरिका/USA, कनाडा, यूके/UK, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में study के लिए जो छात्र आवेदन करते हैं उनको ये exam देना पड़ता है। साथ जो लोग किसी अन्य व्यवसाय हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया में काम करना चाहते हैं, उनको भी टेस्ट देना जरूरी होता है, इसके अलावा जो लोग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं, उनको भी यह टेस्ट देना होता है। इन देशों में जाने के लिए IELTS exam में अलग-अलग band सिस्टम होता है।
IELTS EXAM दो टेस्ट फॉर्मेट में उपलब्ध होते हैं। एक होता है ऐकडेमिक/Academic और दूसरा होता है जनरल/General purpose. अगर किसी को विदेश में पढ़ने जाना है, तो उसे ऐकडेमिक IELTS exam देना होता है। व्यवसायीक वीजा/Work Visa या स्थायी रूप से उन देशों में बसने के लिए जनरल/general purpose IELTS exam देना होता है। IELTS exam कुल 2 घंटे और 45 मिनट का होता है। IELTS exam हर साल 48 अलग-अलग तारीखों पर होता है, यानी हर महीने में 4 बार ये exam लिया जाता है। IELTS exam देने के लिए आप अपनी सुविधा के मुताबिक इन तारीखों में से कोई भी तारीख का चुनाव सकते हैं।
IELTS के Syllabus में चार सेक्शन/section होते हैं। जिनमे पढ़ना, सुनना, बोलना और लिखना शामिल है। किसी भी कैंडिडेट की मार्किंग इन चार सेक्शनों के आधार पर ही की जाती है, उसके बाद स्टूडेंट का ओवरऑल IELTS स्कोर तैयार किया जाता है। कुल स्कोर सभी चार स्किल एरिया में प्राप्त स्कोरों का योग होता है। इसी score को band कहा जाता है। सभी चार स्किल में 1 से लेकर 9 स्केल तक स्कोर दिया जाता है। इसके अलावा ओवरऑल स्कोर भी दिया जाता है। जितना अच्छा आपका स्कोर होगा, तो किसी भी देश मे जाने, पढ़ने-लिखने, काम करने के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
IELTS के लिए आप ऑनलाइन आवेदन के अलावा डाक या कूरियर से भी अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म भेज सकते हैं,इसके लिए फॉर्म आपको किसी भी फोटोस्टेट की दुकान या इंटरनेट से भी मिल जाएगा।
निम्न तरीके से आप इसके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले https://www.ieltsidpindia.com/ वेबसाइट ओपन करके इसमे अपने एकाउंट से लॉगिन करें, अगर एकाउंट नही है तो आप Register your test पर क्लिक करके नया बना सकते हैं। उसके बाद Register for IELTS का ऑप्शन चुनें। उसके बाद में आपकोइसमे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपकी शिक्षा,उम्र ,एग्जाम की अपनी तारीख और शहर का चुनाव करें। फॉर्म कम्पलीट होने के बाद आप इसके लिए टेस्ट शुल्क/exam fee क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
IELTS exam के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 31 मार्च 2019 तक 11,300 रूपये है। इसके बाद 1 अप्रैल 2019 से ये फीस 13,250 रूपये होगी। इस परीक्षा से सम्बंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी आप इनकी E-Mail ID ielts.india@idp.com पर मेल करके भी ले सकते हैं।
- IAS ऑफिसर कैसे बने।
- IPS ऑफिसर कैसे बने।
- Army ऑफिसर कैसे बने।
- Air-Force Pilot कैसे बने।
- CA कैसे बने।
- Architect कैसे बने।
- MBBS डॉक्टर कैसे बने।
- Air-Hostess कैसे बने।
- Software इंजीनियर कैसे बने।
- Web-Developer कैसे बने।
- MBA क्या है, कैसे करें।
- Animator कैसे बने।
- Online पैसा कैसे कमाएं।
- SDM ऑफिसर कैसे बने।
ब्रो GRE के पेपर पे थोड़ा प्रकास डालें।
ReplyDeleteThanks for your interest, we will post about it soon.
DeleteThanks brother for explaining this article
ReplyDeletehttps://www.safalvyakti.com/2020/10/ielts-kya-hai.html
ReplyDeleteA better half and even as i make that you really ones own website online you choose to could very well search through utilising remarkable family home elevators corresponding factors. Ielts Cambridge test
ReplyDelete