फेसबुक आईडी हैक क्यों होती है, ओर इससे कैसे बचें। - LS Home Tech

Thursday, April 2, 2020

फेसबुक आईडी हैक क्यों होती है, ओर इससे कैसे बचें।

फेसबुक आईडी हैक क्यों होती है, ओर इससे कैसे बचें/Why Facebook ID is hacked, and how to avoid it.
दोस्तो नमस्कार, आज का हमारा जो विषय है, वो अत्यंत ही संवेदनशील है। आजकल हर कोई फेसबुक चलाता है, बेशक वो उसे रेगुलर यूज़ न करें पर फेसबुक आईडी सभी की मिल जाएगी, जो लोग Smartphone का इस्तेमाल करते है। अभी पिछले कुछ दिनों से बहुत सी फसेबूक आईडी हैक हो चुकी हैं, ओर आगे भी होती रहेंगी, अगर आप अपने एकाउंट को ज्यादा सिक्योर नहीं करेंगे तो। बहुत से जालसाज लोग आपकी आईडी हैक करके, आपके दोस्तों, रिश्तेदारों से झूठ बोलकर पैसा ऐंठते हैं। ऐसे हैकरों का मकसद सिर्फ आपकी आईडी से आपके जान पहचान के लोगों से उधार के नाम पर पैसा लेना ही होता है। बहुत बार आपके दोस्त या रिश्तेदार इसे आपका एकाउंट समझकर पैसा भी भेज देते है। और बाद में पता चलता है कि आपके साथ ओर आपके दोस्त या रिश्तेदार के साथ धोखा हो गया है।
How to be safe from facebook id hack

कैसे हैक होती है आपको ID?
आजकल हम बहुत से Social Media प्लेटफार्म को यूज़ करते हैं, ओर हर जगह हम बहुत से ग्रुप के साथ कनेक्टेड होते हैं। इन ग्रुप में लोग फेक लिंक बनाकर भेजते है, जिसमे आपको किसी न किसी तरह का लालच दिया जाता है, जैसे कि इस लिंक पर क्लिक करे, अपनी डिटेल डालें और 1000 GB डाटा फ्री में पाएं, या 200 रुपये का Recharge तुरंत पाएं। ये ऐसे लिंक होते है, जिसे ओपन करते ही ये आपसे आपकी E-Mail आईडी ओर अन्य पर्सनल डिटेल मोबाइल नम्बर आदि डालने को कहते हैं। यहीं जाकर आदमी फास जाता है, वो अपनी सभी पर्सनल डिटेल लालच में आकर जालसाजों तक खुद भेज देता है। फिर जालसाज लोग उनकी ईमेल ओर मोबाइल नंबर से उनकी किसी भी आईडी या एकाउंट को हैक कर लेते है। 

सबसे ज्यादा एकाउंट उन्ही लोगों के हैक होते हैं, जिन्होने अपना अकॉउंट मोबाइल नंबर से बनाया होता है, क्योंकि वो लोग अपनी ID की जगह अपना मोबाइल नंबर डालते हैं, ओर दूसरी सबसे बड़ी गलती वो पासवर्ड की जगह भी अपना वही मोबाइल नंबर डालते हैं। हमारे देश मे 60 से 70 प्रतिशत लोग फेसबुक आईडी बनाते वक्त यही गलती करते हैं। जिसके कारण कोई भी आपका मोबाइल नंबर यूज़ कर सकता है, ओर आपके एकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता है। ➽फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें 

फेसबुक Account हैक होने से कैसे बचें?

  • कभी भी अपनी फेसबुक ID में पासवर्ड की जगह अपने Mobile नम्बर का इस्तेमाल न करें।
  • आपका पासवड हमेशा Letter, Numeric ओर Special Character से बना हुआ चाहिए, क्योंकि ये ज्यादा Secure होता है। जैसे कि ramn@24_lee
  • कहीं से भी किसी भी तरीके के अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अगर गलती से क्लिक हो भी जाये तो इसमें अपनी किसी भी तरह की कोई डिटेल न डालें।
  • अपने ID ओर Password को किसी के साथ भी शेयर न करें।
  • अगर आप कहीं बाहर या किसी अन्य डिवाइस पर अपनी फेसबुक ID का इस्तेमाल करते हैं, तो इस्तेमाल के बाद इसे logout जरूर करें, ओर ध्यान रखें, इसमें जब आपसे पासवर्ड Save करने के लिए कहा जाए तो तुरंत इसे Cancel कर दें।अनजान डिवाइस पर पासवर्ड सेव न करें।
  • ज्यादातर फेक लिंक WhatsApp पर आते है, जिनमे आपको किसी स्किम का लालच दिया जाता है। ऐसे लिंक को कभी न ही खोलें ओर ना ही इसे आगे किसी को Forward करें।
  • अनजान ID से आई हुई किसी भी तरह की ईमेल को ध्यान से ओपन करें। इसमें अगर कोई लिंक है तो उसे बिल्कुल भी टच न करें, तुरंत उस मेल को डिलीट करें, या इसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी "फेसबुक आईडी हैक क्यों होती है, ओर इससे कैसे बचें/Why Facebook ID is hacked, and how to avoid it." पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद 
Join us :
My Facebook:  Lee.Sharma

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad