Web Developer कैसे बने। What is Web development? - LS Home Tech

Sunday, August 30, 2020

Web Developer कैसे बने। What is Web development?

Web Developer कैसे बने। What is Web development?
आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की web development क्या होती है, और आप कैसे एक web developer बन सकते हैं। दोस्तो मैं हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट  पर टेक्नोलॉजी ओर एजुकेशन के जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ, जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं। आप इसकी तरह के हमारे ओर ब्लॉग भी हमारी website से पढ़ सकते हैं। आशा करता हूँ कि आपको हमारे ब्लॉग जरूर पसंद आएंगे। तो अब बात करते हैं web development क्या है, दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है web, इंटरनेट का ही एक पर्याय है, web development का काम पूरी तरह इंटरनेट से ही जुड़ा हुआ होता है। 
Web Development full detail

आज आप अपने मोबाइल फोन पर जितनी भी app देखते हैं वो सभी एक web developer का ही काम होता है, जो भी सॉफ्टवेयर एप्प होस्टिंग साइट, डोमेन या जितनी ओर चीजे इंटरनेट पर काम करती है, वो सारे काम वेब डेवलपरों द्वारा ही मेन्टेन किये जाते है, या बनाये जाते हैं। इसी काम के करने को वेब डिजाइनिंग कहा जाता है, इसमे website, Software, App, Programming, Designing, Management, Domain Hosting आदि काम आते हैं। ये सभी काम एक वेब डेवलपर या वेब डिज़ाइनर करता है।

आधुनिक समय मे इंटरनेट का बोलबाला है, सारे काम आप इंटरनेट पर आज कर सकते है। इस वक़्त web developer की नोकरी को एक सबसे अच्छा और सम्मानपूर्ण पेशा माना जाता है। इस पेशे में आपको सैलरी भी बहुत ज्यादा मिल जाती है

कैसे बने वेब डेवलपर। How to be a web devolper in Hindi
अगर आप भी web development के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, एक्ट आपको इंग्लिश भाषा का अच्छा खासा ज्ञान होने के साथ कंप्यूटर की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए, अगर आपकी ये दोनों चीजें कमजोर है, तो भी डरने की कोई बात नही आप थोड़ी ज्यादा मेहनत करके इस फील्ड में जा सकते हैं।
इंग्लिश इसलिए जरूरी है क्योंकि आपको कंप्यूटर की कई लैंग्वेज यानी कंप्यूटर कोडिंग की भाषा को सीखना पड़ता है जैसे- JAVA, ASP.NET, PHP, SQL, HTML, CSS, C++,Visual, Basic या ओर भी है जो web developer को इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि एक web डेवलपर का सारा काम इन्ही लैंग्वेज पर आधारित होता है।

कहाँ मिल सकती है अच्छी नौकरी!
इस फील्ड में आपको बहुत ऑप्शन मिल जाएंगी एक अच्छी जगह चूज़ करने के लिए, अगर आपके पास डिप्लोमा या डिग्री है तो आप सरकारी नोकरी भी पा सकते है, अगर सरकारी नही मिलती तो प्राइवेट में तो इसके बहुत अच्छे चांस होते हैं आपको अच्छी नोकरी मिलने के।
कोई भी कंपनी आपको आपकी योग्यता के अनुसार काम दे देगी, जैसे google, facebook, Godaddy, Flipkat, Amazon इत्यादि और भी बहुत कंपनी है जिनका पूरा काम वेब से संबंधित होता है, ये आपको अच्छी नोकरी दे देती हैं।

अगर आप अपना खुद का web development business स्टार्ट करना चाहते है तो ये भी आपके लिए एक सबसे अच्छा काम हो सकता है, जैसे आप कोई website डिज़ाइन कर सकते हैं, मोबाइल के लिए कोई App डिज़ाइन कर सकते है । दोस्तो इस फील्ड में बहुत पैसा है बस आपके अंदर वो दमखम वो योग्यता होनी चाहिए। आप महीने के लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।

Web developer बनने के लिए योग्यता !
अगर आप भी बनना चाहते हैं वेब developer तो आपकी योग्यता कम से कम आपने 12 वीं क्लास पास कर रखी हो, बेशक आपने 12 वीं आर्ट, साइंस, या कॉमर्स से पास कर रखी हो।
12 वीं के बाद बहुत सी यूनिवर्सिटी ऐसे कोर्स प्रोवाइड करवाती है जिसमे आप web development से संबंधित कोर्स कर सकते हैं।
आप web development कोर्स किसी प्राइवेट संस्थान से भी कर सकते हैं, कुछ ऐसे संस्थान है जो आपको प्रोफेशनली ये कोर्स करवाते है, ये आपको आपके शहर में ही मिल जाएंगे, हां इन संस्थानों का चयन आप उनकी स्टाफ ओर योग्यता को देखकर ही करें।
  • 12 वीं के बाद BE Computer Science में भी जा सकते है, इसके अंतिम वर्ष में आपको Web Development का advance कोर्स करवाया जाता है।
  • 12 वीं के बाद आप B.Sc. इन कंप्यूटर साइंस में भी जा सकते हैं(अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की है तो) उसके बाद M.Sc ओर MCA में जा सकते हैं।
  • 12 वीं साइंस स्ट्रीम के बाद आप  B.Tech  भी कर सकते हैं इसमें आप Web  development  का कोर्स भी कर सकते हैं। 
  • 12 वीं के बाद commerce फैकल्टी वालों के लिए B.Com Computer Science भी कर सकते हैं, उसके बाद MBA IT भी कर सकते हैं।
  • 12 वीं आर्ट फेकल्टी के बाद आप BCA भी कर सकते हैं, जो कि 3 वर्षीय कोर्स होता है।उसके बाद आप MCA ओर MBA IT के तहत ये कोर्स कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad