इंटरनेट ब्राउज़र की-बोर्ड शॉर्टकट Internet browser shortcuts Keys - LS Home Tech

Tuesday, October 20, 2020

इंटरनेट ब्राउज़र की-बोर्ड शॉर्टकट Internet browser shortcuts Keys

 इंटरनेट ब्राउज़र की-बोर्ड शॉर्टकट 

Internet browser shortcuts Keys

आधुनिक युग मे हम दो चीजों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इनमें एक है मोबाइल और दूसरा है कंप्यूटर।आजकल हमे इन सब चीजों में खुद को अपडेट रखना आवश्यक हो गया है। हर रोज कंप्यूटर और मोबाइल के नये-नये सॉफ्टवेअर, एप्स और नयी तकनीकी के आ जाने से हमारे लिए कई काम चुटकियों में करना संभव हो गया है। आज के इस आर्टिकल में भी कंप्यूटर इंटरनेट ब्राउज़र से संबंधित जानकारी लेकर आये हैं। अगर आप इसे जान लेते हो तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इसमे हम आपके लिए लाए है इंटरनेट ब्राउज़िंग के वक़्त प्रयोग किये जाने वाले वो की-बोर्ड शॉर्टकट जो अगर आप सिख लेते हैं तो आपके लिए कंप्यूटर पर बहुत से काम आप आसानी ओर जल्दी से कर पाएंगे। क्योंकि आजकल हर आफिस या सामान्य सी दुकान में भी आपको कंप्यूटर मिल जाता है जहां हम काम करते हैं या करवाते हैं ओर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। कंप्यूटर की-बोर्ड शॉर्टकट्स का उपयोग केवल अनुभवी लोग ही ज्यादातर करते हैं। कि-बोर्ड शोर्टकट हमेशा ही कम्प्यूटर के अनुभवी उपयोगकर्ताओं की पहली पसंद रही है। ऐसे में बहुत सारे कम्पुटर के फंक्शन जो हम चुटकीयों में करके अपना मूल्यवान समय की बचा सकते है।  आज हम आपको Google Chrome Browser में प्रयोग होने वाले सभी कि-बोर्ड शोर्ट कट की जो लिस्ट है वो लाये हैं। इनमें से ज्यादातर शॉर्टकट दूसरे इंटरनेट ब्राउज़र में भी काम करेंगे।
इंटरनेट ब्राउज़र की-बोर्ड शॉर्टकट

1 नई ब्राउजर विंडो खोलने के लिए – Ctrl + N
2 उसी ब्राउजर में नइ टैब खोलने के लिए – Ctrl + T
3 प्राइवेट ब्राउजिंग विंडो खोलने के लिए – Ctrl + Shift + N
4 वर्तमान टेब को बंद करने के लिए – Cntrl + F4 या Cntrl + W
5 वर्तमान ब्राउजर विंडो को बंद करने के लिए – Alt + F4
6 पिछले बंद किये हुए टैब को फिर से खोलने के लिए – Ctrl + Shift + T
7 ब्राउजिंग हिस्टरी देखने के लिए – Ctrl + H
8 वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिए – Ctrl + D
9 वर्तमान पेज पे कुछ खोजने के लिए – Ctrl + F
10 डाऊनलोड हिस्टरी देखने के लिए – Ctrl + J
11 अगले पेज पर जाने के लिए – Alt + Right key
12 पिछले पेज पर जाने के लिए – Alt + Left key
13 खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिए – Shift + Ctrl + G
14 अगली टैब पर जाने के लिए – Ctrl + Tab
15 खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिए – Ctrl + G
16 पिछली टैब पर जाने के लिए – Ctrl + Shift + Tab
17 ब्राउजर की एड्रेस बार में जाने के लिए – Ctrl + L या Alt + D या F6
18 किसी भी टैब पर जाने के लिए – Ctrl + नंबर ( उदाहरण के लिए – तीसरी टैब पर जाने के लिए Ctrl + 3 दबाएँ )
19 वेब पेज़ को उपर स्क्रॉल करने के लिए – Shift + Space
20 वेब पेज़ में सबसे निचे जाने के लिए – End
21 वेब पेज़ में सबसे उपर जाने के लिए – Home
22 वेब पेज़ में आउट करने के लिए – Ctrl और –
23 वेब पेज़ में झूम कर ने के लिए – Ctrl और +
24 ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए – Ctrl + Shift + Delete
25 वर्तमान पेज़ के सोर्स कोड को देखने के लिए – Ctrl + U
26 ब्राउजर को फुल स्क्रीन करने के लिए – F11
27 वर्तमान स्क्रीन को मिनीमाईज करने के लिए -Win + M
28 टेम्परेरी विंडोज की स्क्रीन पर जाने के लिए -Win + , (Comma)
29 वर्तमान स्क्रीन से विन्डोज़ की स्क्रीन पर जाने के लिए – Win + D
30 फाइल ब्राउजर खोलने के लिए – Win + E
31 विंडोज रन प्रोग्राम खोलने के लिए Win + r
32 विंडोज सेटिंग खोलने के लिए – Win + I

Internet browser shortcuts Keys
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद 

Join us :
My Facebook :  Lee.Sharma
My YouTube : LS Home Design

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad