सीपीयू/CPU के कंपोनेंट्स/Components/Unit कोन-कोनसे हैं? Central Processing Unit Components - LS Home Tech

Sunday, December 22, 2019

सीपीयू/CPU के कंपोनेंट्स/Components/Unit कोन-कोनसे हैं? Central Processing Unit Components

दोस्तों नमस्कार, अगर आपने हमारे सीपीयू के बारे में लिखे पिछले पोस्ट पढ़े हो तो आप जान ही गये होंगे की सीपीयू क्या होता है और कैसे काम करता है। आज के इस पोस्ट में हम सीपीयू की इकाइयां/Unit के बारे में बात करने वाले हैं। सीपीयू/CPU के कंपोनेंट्स/Components कोन-कोनसे हैं? Central Processing Unit Components
सीपीयू/CPU के कंपोनेंट्स/Components/Unit कोन-कोनसे हैं?

कंप्यूटर CPU जिसे शॉर्टकट में Central Processing Unit कहते हैं। यह एक बहुत ही Vital कॉम्पोनेन्ट होता है। यही वो पार्ट है जो सभी Instructions और Calculations को Manage करता हैं जो उसे कंप्यूटर के किसी भी अन्य Peripheral से मिलते हैं। कंप्यूटर के अंदर कोई भी Software या Program किस गति से काम कर रहे हैं ये सब भी सीपीयू ही Manage करता है।

आइये जानते है की CPU के कंपोनेंट्स के बारे में, और वो क्या काम करते हैं।  इसके तीन मूल कंपोनेंट्स/यूनिट  होते हैं।

  • Memory या Storage Unit
  • Control Unit
  • ALU/Arithmetic Logic Unit

1. Memory या Storage Unit
इसकी यह यूनिट Computer System के Data और Instructions के साथ इनके Intermediate परिणाम को Store करते हैं। जरुरत पड़ने पर यह Unit दुसरे सभी यूनिट को Information भी प्रदान करती हैं। इसे Internal Storage Unit, Main Memory, Primary Storage या RAM/Random Access Memory भी कहा जाता है। इस यूनिट का साइज इसकी सSpeed, Power और Capability पर निर्भर करता है। Primary और Secondary मेमोरी ये दोनों ऐसी मेमोरी होती हैं जो कंप्यूटर के अंदर मौजूद होती हैं।

Memory Unit के Functions. 

  1. यह प्रोसेसिंग के वक़्त जरुरी सभी Data और Instructions को स्टोर करती हैं। 
  2. यह सभी Intermediate Results of Processing को Store करती है। 
  3. सभी Inputs और Outputs को Main Memory के द्वारा Transmit किया जाता है। 

2. Control Unit
यह Unit कंप्यूटर के सभी Parts के Operations को कण्ट्रोल करती है। लेकिन यह Actual Data Processing Operations नहीं करती। यह डाटा और इंस्ट्रक्शंस के Transfer को कण्ट्रोल करने के काम में आता है। यह कंप्यूटर के डाटा और इंस्ट्रक्शंस को दूसरे Units में Transfer करने के लिए किया।

Control Unit के Functions 

  1.  यह Computer की सभी यूनिट को Manage और Coordinate करने के लिए किया जाता है। 
  2. यह मेमोरी से Instructions को प्राप्त करता है, उन इंस्ट्रक्शंस को Interpret करता है, और उन Operation को कंप्यूटर तक Direct करने के लिए इस्तमाल किया जाता है। 
  3. यह कंप्यूटर के सभी Input/Output डिवाइस के साथ संचार/Communication करता है। 
  4. यह यूनिट कोई भी चीज़ Process नहीं करता और न ही कोई Data स्टोर करता है। 

3. ALU/Arithmetic Logic Unit
Arithmetic Logic Unit में दो Subsections होते हैं जिन्हें Arithmetic Section और Logic Section कहते हैं।

Arithmetic Section
Arithmetic Section कंप्यूटर के अंदर होने वाली सभी Arithmetic ऑपरेशन जैसे की Addition, Subtraction, Multiplication और Division आदि गणितीय ऑपरेशन्स को क्रियान्वित करती है। 

Logic Section
Logic Section कंप्यूटर के अंदर होने वाले सभी Logical Operations जैसे की Comparing, Selecting, Matching और Merging of Dataको Perform करती है।

तो दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर लिखे, आप पोस्ट के नीचे Comment Box  में अपनी प्रतिक्रियाएं ओर अगर कोई सुझाव है तो वो भी लिख कर भेज सकते हैं। साथ ही आप हमें हमारे द्वारा प्रकाशित नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe भी कर सकते हैं।


Join us :
My Facebook :  Lee.Sharma

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad