Web Hosting/वेब होस्टिंग क्या है और कितने प्रकार की होती है? What is Web Hosting and types of Web Hosting. - LS Home Tech

Friday, December 20, 2019

Web Hosting/वेब होस्टिंग क्या है और कितने प्रकार की होती है? What is Web Hosting and types of Web Hosting.

दोस्तों नमस्कार, हमरे Web Portal पर आपका स्वागत है, हम अपने इस पोर्टल  पर Technology और Education से सम्बंधित आर्टिकल लिखते हैं। हमारे सभी आर्टिकल/Article या पोस्ट/Post उन सभी के लिए बहुत काम के होते हैं जो टेक्नोलॉजी के बारे में जानने की रूचि रखते हैं। आज हम Web Hosting/वेब होस्टिंग के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं की Web Hosting/वेब होस्टिंग क्या है, और ये कितने प्रकार की होती हैं। 

Web Hosting/वेब होस्टिंग क्या है? Types of Web Hosting in Hindi
Web Hosting/वेब होस्टिंग दरअसल एक प्रकार की सर्विस/Service है, जो की हमें अपनी वेबसाइट/Website को Internet पर लगातार चालू रखने की सुविधा प्रदान करती है। Website होस्टिंग के लिए हमें एक Powerful Server की आवश्यकता होती है जो की हमेशा Internet से Connected रहे, ताकि हमारी Website 24 घंटे बिना किसी रूकावट के हमारे Users के लिए उपलब्ध रहे।

Windows/Linux Web Hosting 
किसी भी कंपनी से Hosting खरीदते वक़्त आपके पास दो विकल्प होते हैं, एक होता है Windows और दूसरा होता है Linux बेस। आप इन दिनों में से किसी की भी होस्टिंग प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन यहाँ बात आती है की इनकी सर्विस में क्या फर्क है। 
तो आइये बता देते हैं-

  • दोनों ही Server बहुत ही बढ़िया हैं लेकिन Windows सर्वर Linux सर्वर से ज्यादा Secure होता है। 
  • Windows होस्टिंग थोड़ा महंगा होता है। क्यूंकि Windows ले Licence के लिए कंपनी को पैसे देने पड़ते हैं।
  • Linux एक Open Source Operating System है तो इसे प्रयोग करने के लिए होस्टिंग कंपनी को पैसे नहीं देने पड़ते। इसी कारण से ये सस्ता होता है।  

Web Hosting/वेब होस्टिंग के प्रकार 
दोस्तों यहाँ हम कुछ Web Hosting/वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता के बारे में बात करेंगे जिनका विवरण हम निचे पुरे विस्तार से दे रहे हैं, आजकल 5 प्रमुख होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है।  
  • Shared Server होस्टिंग
  • VPS/Virtual Private Server होस्टिंग
  • Dedicated Server होस्टिंग
  • Cloud  होस्टिंग
  • WordPress होस्टिंग
Shared Web Hosting/शेयर्ड वेब होस्टिंग। 
शेयर्ड वेब होस्टिंग/Shared Web Hosting में एक ही सर्वर/Server होता है, जहाँ हजारों Websites की Files/Documentation एक साथ एक ही Computer Server में स्टोर हो कर रहते हैं। इसी कारण से इस Hosting का नाम Shared रखा गया है। 

Shared Web Hosting उन लोगों के लिए सही विकल्प है जिन्होंने नई वेबसाइट को बनाया हो, क्यूंकि ये Shared Web Hosting सबसे सस्ती होती है। इस Hosting से आपको तब तक कोई समस्या नहीं आती जब तक आपका Web Portal/Website मशहूर न हो जाये। जब आपकी Website पर Traffic/Visitor की संख्या बढ़ने लगे तो आप अपना Web Hosting Provider बदल भी सकते हैं। इस Shared Web Hosting सर्विस में बहुत सारे यूजर एक साथ एक ही Server System की CPU और RAM का इस्तेमाल करते हैं, तो निश्चित है की इसमें आपको कभी-कभी आपकी Website या Page खोलने में समान्य के मुकाबले थोड़ा समय लग सकता है। इस होस्टिंग सर्विस का सबसे बड़ा माइनस/Minus point यही है। 

Shared होस्टिंग के फायेदे। 

  1. Shared होस्टिंग का इस्तेमाल और इसका Setup करना बहुत ही सरल होता है। 
  2. किसी भी Basic Websites के लिए ये बेहतरीन विकल्प है। 
  3. इसकी किमत कम होने के कारण कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है। 
  4. Shared होस्टिंग का Control Panel बहुत ही यूजर फ्रेंडली होता है। 

Shared होस्टिंग के नुकसान। 

  1. Shared होस्टिंग में आपको बहुत ही Limited Resources Access करने को मिलती हैं। 
  2.  यह एक Shared सर्विस होती है इसलिए इसमें आपकी वेबसाइट की Bandwidth ऊपर-निचे होने की सम्भावना रहती है।  
  3. Shared होस्टिंग की सिक्योरिटी भी थोड़ी Low होती है। 

VPS/Virtual Private Server होस्टिंग। 
इस प्रकार की होस्टिंग सर्विस में इस पर पूरा अधिकार आपका होता है। VPS होस्टिंग में Visualization Technology का प्रोयाग किया जाता है। इसमें आपको एक Secure और Powerful सर्वर की सुविधा मिलती है। इसमें आपकी Website को जितने Resource की जरुरत होती है वो उतना प्रयोग कर सकती है। इसमें आपको अपनी सर्विस किसी के साथ शेयर करने की जरुरत नहीं होती, इसी कारण से ये Hosting Service थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन साथ ही इसमें आपकी वेबसाइट को सिक्योरिटी भी ज्यादा मिलती है। जिन वेबसाइट पर ज्यादा Traffic होता है वो प्राय इसी होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं। 

VPS/Virtual Private Server होस्टिंग के फायदे। 

  1. यह Hosting Service आपको सबसे बेहतरीन Performance प्रदान करती है। 
  2. इसमें आपको Dedicated होस्टिंग की तरह Full Control मिलता है। 
  3. इस होस्टिंग सर्विस में आपको ज्यादा Flexibility मिलती है। आप इसे अपने तरीके से Customize भी कर सकते हैं। 
  4. आप इसमें Memory, Bandwidth बदल सकते हैं और इन्हे Upgrade कर सकते हैं। 
  5. इसे कोई भी खरीद सकता है क्यूंकि ये Dedicated Hosting की तुलना में ये ज्यादा महंगी सर्विस नहीं है। इसे कोई भी खरीद सकता है जिनकी साइट पर ट्रेफिक ज्यादा हो। 
  6. इसका Security सिस्टम बहुत ही उम्दा होता है। साथ ही ये आपको अच्छा Support प्रदान। 

VPS/Virtual Private Server होस्टिंग के नुकसान। 

  1. इसमें आपको Dedicated Hosting  की तुलना में काफी कम Resources मिलते हैं। 
  2. इसे प्रयोग करने के लिए आपके पास Technical ज्ञान का होना भी जरुरी होता है। 
  3. इस होस्टिंग सर्विस में आपको शेयरिंग का कोई विकल्प नहीं मिलता, जैसे की Shared होस्टिंग में। 

Dedicated Server होस्टिंग। 
Dedicated Server होस्टिंग में आपको अपनी Website के लिए एक व्यक्तिगत Server मिलता है, जो केवल आपकी Website के लिए ही प्रयोग किया जाता है। इसमें आपकी Website का सारा डाटा मौजूद होता है।  इसके किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। Dedicated Server होस्टिंग सबसे महंगी होती है क्यूंकि इसका सारा किराया केवल एक ही व्यक्ति विशेष को देना पड़ता है। इस Hosting Service का प्रयोग केवल वही Website करती है जिन पर Visitor या Traffic बहुत ही ज्यादा होती है। लगभग सभी E-Commerce वेबसाइट जैसे की Flipkart, Amazon, Mintra, Snapdeal इत्यादि इसी होस्टिंग सर्विस का इस्तेमाल करती है। 

Dedicated Hosting के फायदे। 

  1. इसमें Client को ज्यादा सिक्योरिटी और Flexibility प्रदान की जाती है। 
  2. इस Hosting सर्विस की Security सबसे ज्यादा होती है। 
  3. बाकि Hosting सर्विस के मुकाबले ये सर्विस ज्यादा महंगी होती है, क्यूंकि ये सर्विस सबसे ज्यादा स्टेबल होती है। 
  4. इस सर्विस में आपको Full Root/Administrative Access प्रदान किया जाता है। 


Dedicated Hostingके नुकसान। 
  1. इस सर्विस को Control करने के लिए आपके पास Technical Knowledge का होना बहुत जरुरी होता है। 
  2. इसमें अगर आप अपने Problems को खुद Solve नहीं कर सकते तो आपको किसी Technicians को जॉब पर रखना पड़ेगा। 

Cloud Web होस्टिंग। 

Cloud वेब होस्टिंग एक प्रकार की ऐसी होस्टिंग सर्विस है जो की किसी दूसरे Clustered Server का इस्तेमाल करती हैं। यहाँ पर Clustered Of Server को ही Cloud कहा जाता है। इसका सीधा सा मतलब ये है की आपकी Website किसी दूसरे Server के Virtual Resources का इस्तेमाल करती है। इसी के कारण ये आपके सभी Aspects को पूर्ण करती है। इस होस्टिंग सर्विस में Load को Balance किया जाता है। साथ ही इसमें Security का भी खासा ध्यान रखा जाता है। इस सर्विस में सारे Hardware Resources Virtually मौजूद होते हैं इन्हे कभी और कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  

Cloud Hosting के फायदे। 

  1. इस होस्टिंग सर्विस में आपके Server के Down होने के चांस कहत ही कम होते हैं।
  2. Cloud होस्टिंग के अंदर सभी चीजें मौजूद होती है जिसके कारण इसमें लग्गिंग नहीं आती।   
  3. Cloud Hosting सर्विस में High Traffic को भी बड़ी आसानी से Handle किया जा सकता है। 
Cloud Hosting के नुकसान। 

  1. इसमें आपको Root Access की सुविधा नहीं मिलती। 
  2. बाकि सर्विस की तुलना में इस प्रकार की होस्टिंग कुछ महंगी होती है।

WordPress Web होस्टिंग। 
आप WordPress से भी वेब होस्टिंग ले सकते हैं, यह काफी सस्ती और आम यूजर के लिए सहज होती है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। आजकल ज्यादातर नए ब्लोगर इसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Web Hosting/वेब होस्टिंग और उसके प्रकारों से सम्बंधित मुख्य जानकारी दे दी है फिर भी अगर इसमें हमसे कुछ छूट गया है और आपको उस बारे में कुछ और जानकारी है तो आप हमे उससे अवगत जरूर करवाएं। साथ ही अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने मित्रों के साथ Facebook, WhatsApp पर जरूर शेयर करें। ताज़ा जानकारी और अपडेट पाने के लिए आप हमें निचे दाएं कोने में घंटी के बटन पर क्लीक करके सब्सक्राइब/Subscribe भी कर सकते हैं।


Join us :
My Facebook :  Lee.Sharma

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad