पासवर्ड को सुरक्षित कैसे रखें। How to keep safe your Password. - LS Home Tech

Tuesday, December 17, 2019

पासवर्ड को सुरक्षित कैसे रखें। How to keep safe your Password.

दोस्तों आज का युग तकनिकी युग है, यहाँ पर हम अपने Computer और Mobile में बहुत सी Application और Software's का इस्तेमाल करते हैं जिनमे हम अपनी निजी जानकारी रखते हैं। इन Application और Software's में पासवर्ड सुरक्षा को लेकर हमें क्या-क्या उपाय करने चाहिए ताकि हमारी जानकारी सुरक्षित रहे, और कोई इनका दुरूपयोग न कर सके। शायद ही आज आपके मोबाइल की कोई एप्लीकेशन ऐसी होगी जो बिना पासवर्ड के खुलती होगी। Facebook, WhatsApp, Instagram, LinkdIn, Google की सभी Apps और जाने कितनी ऐसी एप्प्स हैं जो हम इस्तेमाल करते हैं। जिनमे हम अपने पासवर्ड को लेकर निश्चिंत रहते हैं, लेकिन फिर भी कई बार हमारे पासवर्ड लोगों द्वारा या हैकरों द्वारा क्रैक/Crack कर लिए जाते हैं। यहाँ पर आज मैं जो आपको पासवर्ड सुरक्षित रखने की विधि आपको बताऊंगा वो शत प्रतिशत प्रयोगिक और सफल है। आप इन उपायों को अपनाकर पासवर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। 

फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा यहाँ पढ़ें  
पासवर्ड को सुरक्षित कैसे रखें


क्या करना चाहिए। Keep a Strong Password
  1. अगर आपके डिवाइस में बायोमेट्रिक/Biometric (फिंगर प्रिंट स्कैनर/फेस अनलॉक/ आईरिस/iris स्कैनर) है, तो आप उनको उपयोग डिवाइस को खोलने के लिए करें। 
  2. अगर आपके पास ज्यादा पासवर्ड हो तो आप उन्हें लिख कर रखें और वो भी इस तरिके से लिखें की आपके अलावा अन्य पढ़ने वाले को ये न समझ आये की ये क्या लिख रखा है। 
  3. अपने किसी भी पासवर्ड को कम से कम हर 3 महीने में हो सके तो एक बार ज़रूर बदलें। Mange your password every 3 months
  4. पासवर्ड बनाते समय अपरकेस/Uppercase जैसे- A ,B ,C आदि और लोअरकेस/Lowercase जैसे a ,b ,c आदि, संख्याओं जैसे- 0 से 10, साथ ही कुछ स्पेशल करैक्टर्स जैसे- @, #, &,*, Underscore_ आदि का प्रयोग करें। 
  5. ऐसे सामान्य शब्दों का प्रयोग कतई ना करें। जैसे आपका नाम/Name, मोबाइल नंबर/Mobile Number, शहर/City का नाम। हमेशा निरर्थक शब्दों का प्रयोग करें जैसे Bandiboy@amp, Book#Crime, Star_420 इत्यादि जो भी आपको उटपटांग लगे वो रखें। 
  6. हमेशा एक मज़बूत और उटपटांग पासवर्ड का उपयोग करें, ताकि कोई उसकी कल्पना भी ना कर सके। 
  7. अलग-अलग Applications खातों/Accounts) के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।
  8. हमेशा ऐसा पासवर्ड बनाएं जो लंबा और पेचीदा हो, लेकिन याद रखने मे आसान भी हो। 
  9. अपने ऐप्स/Applications या सॉफ्टवर्स को हमेशा अपडेट/Update) रखें, ताकि आपको नई सिक्योरिटी मिलती रहे।
  10. ऐप्स/Applications या वेबसाइटों/Website  द्वारा पहले से ही बनाये गए पासवर्ड को तुरंत बदलें, इसमें आपका पासवर्ड चोरी होने के ज्यादा चांस होते हैं। 
 Avoid a weak password, Password share na kare, Strong Password, Phishing, Vishing, SMiShing 

क्या नहीं  करना चाहिए।

  1. सबसे पहली और प्रमुख बात की आप अपना पासवर्ड किसी भी परिचित या अपरिचित व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।
  2. अपने किसी भी डिवाइस को बिना पासवर्ड के न रखें, अगर आपके अलावा उसे कोई दूसरा प्रयोग कर सकता है तो।
  3. किसी भी हालत में एक कमज़ोर पसवर्ड का उपयोग करने से बचें।
  4. किसी भी प्रकार से किसी इ-मेल/E-Mail या मैसेज/Message में अगर आपका पासवर्ड पूछा जाये तो इसे अनदेखा करें। 
  5. अपने पासवर्ड को कही सामान्य तरिके से लिखने से बचें जितना हो सके पासवर्ड को याद रखने की कोशिश करें। 
  6. अपने पासवर्ड में अपनी निजी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, ईमेल, जन्म तिथि आदि का उपयोग कतई न करें।
  7. अपने पासवर्ड का उपयोग किसी भी हालत में उन उपकरणों पर न करें जो आपके नहीं हैं या जिन पर आपको भरोसा नहीं है।
  8. खुले नेटवर्क्स जैसे की Wi-Fi, Hotspot आदि पर अपने पासवर्ड का प्रयोग करने से बचें जिन पर आपको भरोसा नहीं है।
  9. किसी भी तरीके से ऐप्स और वेबसाइट्स द्वारा पहले से ही दिए गए पासवर्ड्स का उपयोग करने से बचें।

दोस्तों इन सभी तरीकों को अपनाकर आप अपने किसी भी पासवर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपके साथ भी कभी पासवर्ड चोरी होने जैसा मामला हुआ है तो कृपया हमारे साथ शेयर जरूर करें। साथ ही इन सभी उपायों को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी पासवर्ड चोरी होने जैसे मामलों से बचे रहें। आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। ऐसी ही और भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिये। 

Join us :
My Facebook :  Lee.Sharma

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad