TrueCaller क्या है, ओर कैसे काम करता है? - LS Home Tech

Monday, October 24, 2022

TrueCaller क्या है, ओर कैसे काम करता है?

TrueCaller क्या है, ओर कैसे काम करता है?


आज के जमाने मे हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है, चाहे वो Android हो या IOS मोबाइल हो। आप में से ज्यादातर लोग एक Mobile App का इस्तेमाल करते होंगे, या इसके नाम के बारे में आपको जरूर पता होगा। इस App का नाम TrueCaller है, जो कि बहुत ही लोकप्रिय है। लाखों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आज हम इसी एप्प के बारे में विस्तार के साथ आपको जानकारी देंगे कि TrueCaller क्या है, ओर कैसे काम करता है? ओर साथ ही ये आपके Privecy के लिए कितना सही है।
What is truecaller app

क्या काम करता है TrueCaller?
यहां आपको बता दूं कि TrueCaller आपके मोबाइल में किसी भी अनजान नंबर से Call आने पर उस नंबर की डिटेल आपको देता है, जैसे कि ये नंबर किसका है, कहाँ का नंबर है। सामान्य वर्जन में ये आप को कुछ बेसिक जानकारी ही देता है। अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो ये आपको उस नंबर की हर एक डिटेल दे देता जिसमे Caller ID से लेकर उसकी पूरी Profile आपको दिखा सकता है। बिना TrueCaller के मोबाइल में अगर किसी बिना सेव किये हुए नंबर से कॉल आती है तो हम उसके बारे में कुछ भी नहीं जान सकते। अगर ट्रूकॉलर आपके मोबाइल में इंस्टाल होगा तो आपको कॉल आते ही नंबर का पता लग जायेगा कि किसका नम्बर है। असल मे TrueCaller किसी भी मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर को Identify करके आपको बताता है।

TrueCaller की खास बात ये है कि ये हमे Normal Call ओर Spam Call के बारे में बेहतर तरीके से बताता है। जब हमारे पास कोई सामान्य कॉल आती है तो ये उसे Blue Color में दिखाता है। अगर कोई कॉल Spam या Fake होती है तो ये उसे Red Color में हमे दिखाता है। इस एप्प की यही सबसे बड़ी खूबी है। TrueCaller के द्वारा आप Spam ओर Fake कॉल को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके साथ ही ये Spam Message को भी दिखाता है।

TrueCaller App को किसने Develop किया?
इस App को साल 2009 में True Software Scandinavia AB कंपनी के Developers द्वारा बनाया गया था जिनका नाम Nami Zarringhalam and Alan Mamedi है। ये कंपनी Stockholm जो कि स्वीडन देश मे पड़ता है वहां पर स्थित है। तो TrueCaller एप्प Sweden देश की एप्प है, लेकिन आज TrueCaller एप्प का इस्तेमाल विश्व मे हर जगह किया जा रहा है। इस एप्प को Play Store ओर App Store दोनो जगह से आप अपने मोबाइल के हिसाब से Download कर सकते हैं।

TrueCaller कैसे काम करता है?
इस विषय मे आपको समझना ओर जानना बेहद जरूरी है कि TrueCaller Kam Kaise Karta hai, क्योंकि इसके पीछे एक साधारण सा Logic काम करता है, जिसके कारण TrueCaller आपको किसी भी नंबर की जानकारी उपलब्ध करवा पाता है, कुछ अपवाद को छोड़कर। अब इसके पीछे Logic क्या है चलिए व्व जान लेते हैं। मान लीजिए आपके पास मोबाइल है और आपने उसमे TrueCaller को Install कर लिया है, ओर जैसे ही आप ट्रूकालर को खोलते है तो वो तुरंत आपसे कुछ Permission मांगता है, जिसमे आपके सभी Contact Number को Access करने की परमिशन होती है। और जब हम Permission को Ok कर देते हैं, तब ट्रूकालर आपके मोबाइल के सभी कांटेक्ट एक्सेस करके अपने Server के Database में स्टोर कर लेता है।

इसी तरह ट्रूकालर जिन-जिन मोबाइल में इनस्टॉल होता है, सभी से Permission के बाद उनके सारे कांटेक्ट को जमा कर लेता है। ऐसा करके आज TrueCaller के पास आज पूरे India के ज्यादार Contact का Data उपलब्ध है। इस एप्प के अब तक 600 मिलियन से ज्यादा भारत मे यूजर हैं। अगर एक यूजर के कांटेक्ट लिस्ट में 150 Number सेव हैं तो आप इसका अंदाज़ा लगा सकते है कि अब तक TrueCaller के पास कितने Numbers का Data उपलब्ध होगा! जब कोई हमे कॉल करता है तो TrueCaller अपने Database से वो Number उठाकर उसके Owner या User का नाम हमे बताता है।

इसके साथ ही कुछ अपवाद भी है, जब TrueCaller हमे नंबर की सही जानकारी नहीं देता। इसका कारण क्या है चलिए वो मैं आपको बता देता हूँ। मैं लीजिए आपके मोबाइल में कोई भी एक नंबर है, जिसे आपने किसी फर्जी नाम से सेव कर रखा है। जैसे कि आपके दोस्त की Girlfriend का नंबर आपने सेव किया "भाभी नंबर चार" के नाम से। अब ट्रूकालर आपके मोबाइल से इसी नाम को उठा लेता है। अगर इस एप्प के डेटाबेस में ये नंबर सिर्फ आपके मोबाइल से लिया गया होगा तो, जब उस नंबर से किसी को कॉल जाएगी तो, सामने वाले के मोबाइल में TrueCaller होने पर ये दिखायेगा.. Calling Bhabhi Number Char....।

अगर आपके मोबाइल के अलावा यही नंबर किसी दूसरे, तीसरे या ज्यादातर मोबाइल में किसी दूसरे नाम जैसे Smita के नाम से सेव होगा, ओर TrueCaller के Database में ये नाम ज्यादा कांटेक्ट नंबर पर सेव है तो ये फिर कॉल करने पर Calling Smita ही दिखायेगा।

TrueCaller App कितना सुरक्षित है?
अगर सामान्य दृष्टि से देखा जाए तो अभी तक ये एप्प काफी सुरक्षित है, लेकिन अगर TrueCaller की Terms and Conditions को ध्यान से पढ़ा जाए तो ये आपके मोबाइल से Access किए गए नंबर या अन्य जानकारी को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल में सेव नंबर की निजता बनाये रखना चाहते हैं तो आपको निश्चित रूप से इस एप्प से बचना चाहिए। अगर आप निजता से ऊपर उठकर इस एप्प के फायदे देखें तो आपको इस एप्प का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अभी तक TrueCaller का रिकार्ड बिल्कुल सही है। जिस दिन भारत सरकार को लगेगा कि ये एप्प भी हमारी निजता को किसी अन्य पार्टी के साथ शेयर करती है तो इसे तुरंत बैन किया जा सकता है। लेकिन ऐसी कोई संभावना नहीं है।

क्या TrueCaller का कोई Alternat उपलब्ध है?
जी नहीं अभी तक ट्रूकालर का एभी तक कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं है। TrueCaller ही एकमात्र ऐसा एप्प है जो आपको Caller ID से सम्बंधित सारी जानकारी दे सकता है, Location ओर Photo के साथ। अगर आपको इसकी ज्यादा सुविधाओं का उपयोग करना है तो इसके Premium Version का प्रयोग करें। 

Join us :
My Facebook:  Lee.Sharma
My YouTube: LS Home Design

हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :

1 comment:

  1. Stacked Deck consists of six lessons of 30 to 45 minutes, each a week apart. Students study concerning the history of gambling, likelihood theory and other features of gambling by way of role-playing, designing posters and producing videos with gambling prevention messages. Drug and alcohol dependancy are seven instances more prevalent than gambling dependancy, but states allocate 318 instances more for drug and alcohol providers than for gambling providers, said Linda Graves, 메리트카지노 govt director of the group. There’s a rising recognition amongst state legislators and well being departments that the youngest gamblers need assistance, but that consciousness has but to materialize into widespread gambling prevention applications for youth, according to Whyte and other experts. The share excessive school|of highschool} students with a gambling drawback is double that of adults, research has discovered. The agreements additionally embrace language that might enable the tribes to supply online gambling across the state if state and federal laws ever enable it.

    ReplyDelete

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad