पासवर्ड कितने प्रकार के होते हैं?
पासवर्ड क्या होता है?
पासवर्ड दरअसल एक तरह की कुंजी/चाबी/Key होती है, जिसका इस्तेमाल हम केवल डिजिटल डिवाइस में ही कर सकते हैं। जिस तरह से किसी भी ताले को खोलने के लिए उसकी चाबी का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक यही काम पासवर्ड करता है। किसी भी Digital Device की Privacy के लिए पासवर्ड बहुत ही जरूरी होता है, ओर आजकल हर डिजिटल डिवाइस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके द्वारा आप उस डिवाइस के अंदर मौजूद डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं, ताकि कोई भी दूसरा या अनजान व्यक्ति आपके डाटा को किसी भी तरह से कोई हानि ना पहुंचा सके, या उसका दुरुपयोग कर सके। आजकल हर किसी के पास विभिन्न प्रकार के डिवाइस मौजूद हैं, जिसमे आपके आफिस के या आपके पर्सनल काम के विभिन्न प्रकार के दस्तावेज हो सकते हैं। इन्ही दस्तावेज को बाहरी बचाव से सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए कई तरह के पासवर्ड इस्तेमाल किये जाते हैं, जिनके बारे में नीचे विवरण दे रहे हैं।
Password को Lock Key भी कहा जाता है। पासवर्ड लम्बाई में बड़े या छोटे किसी भी साइज के हो सकते हैं। पासवर्ड के अंदर आप किसी भी तरह के अक्षर, संख्या, चिन्ह, या खास अक्षर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pin Password: पिन पासवर्ड वो होता है, जिसमे आप 4 या 6 अंकों की किसी भी संख्या को इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर इस तरह के पासवर्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं।
Pattern Password:
पैटर्न पासवर्ड वो होता है, जिसमे आप किसी भी स्क्रीन पर 9 बिंदुओं पर कोई भी आकृति/Shape बनाकर इसे लगा सकते हैं।
Fingerprint Password: फिंगरप्रिंट पासवर्ड सबसे Secure ओर Effective पासवर्ड होता है, जिसे आपके अलावा कोई दूसरा नहीं खोल सकता। पिन ओर पैटर्न पासवर्ड को जानकर कोई भी दूसरा व्यक्ति डिवाइस का लॉक खोल सकता है। लेकिन फिंगरप्रिंट पासवर्ड सिर्फ आप ही उस लॉक को खोल सकते हैं।
Face Password:
फेस पासवर्ड भी Secure होता है, इसे भी आपके अतिरिक्त कोई और नहीं खोल सकता। इसमे आपका डिवाइस आपके फेस से पहले मैचिंग करता है, अगर आपका फेस मैच हो जाता है तो लॉक तुरंत खुल जाता है, लेकिन कई बार डिवाइस आपके फेस को किसी कारण से ठीक से मैच नहीं कर पाता तब इस तरह लॉक पासवर्ड दिक्कत का विषय बन जाते हैं।
Voice Password: इसमे आप अपनी Voice यानी आवाज़ को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करके, किसी भी डिजिटल डिवाइस को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
पासवर्ड कैसा होना चाहिए?
ये बात सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको अपने किसी भी डिवाइस के लिए पासवर्ड बनाते वक्त जरूर ध्यान रखना चाहिए। अपने Mobile Number और Date of Birth को कभी भी किसी भी पासवर्ड की तरह इस्तेमाल ना करें। पासवर्ड बनाते वक्त Letters, Digit ओर Special Character का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपका पासवर्ड ज्यादा सुरक्षित रहता है।
हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
No comments:
Post a Comment