वेब कुकीज़ क्या होती हैं?
वेब कूकीज क्या है /What is Web Cookies?
दरअसल वेब कूकीज कुछ वेब फाइल्स होती हैं जो किसी भी वेब ब्राउज़र/Web Browser की कैच मेमोरी में सेव/Save रहती हैं। Cookies का इस्तेमाल आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वेब सर्विस की गुणवत्ता को और बेहतरीन करने के लिए किया जाता है। Cookies हमेशा आपके द्वारा वेब पेज को Open करने के बाद आती हैं। किसी भी Web Cookies Enabled Website को ओपन करने के बाद आपके सामने एक Pop-Up आता है " Use Cookies" जिसे आप OK भी कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं। अगर आप इसे Ok कर देंगे तो कूकीज आपके वेब ब्राउज़र की कैच मेमोरी में सेव हो जाएँगी। इन कूकीज को वेब पेज पर सेव करने के बाद आप अगर बाद में कभी भी उस वेबसाइट पर जाते हैं तो, वो वेबसाइट आपको आपके द्वारा सेव की गयी कूकीज के माध्यम से वही चीजें आपको दिखाता है जो Internet पर आप ज्यादातर ढूंढते हैं। उदहारण के तौर पर आप इस तरह से समझ सकते हैं - मान लजिए आपने जब भी कभी किसी वेबसाइट पर कोई खास चीज देखि थी, या समझ लें की आपने फ्लिपकार्ट पर मोबाइल देखा था, और आपने इसे महीन ख़रीदा या नहीं खरीदने का मन बना लिया। जब आप अगली बार Flipkart पर जायेंगे तो आपको आपके वेब ब्राउज़र द्वारा सेव की गयी कूकीज के माध्यम से पता लग जायेगा की आपने पिछले सर्च में मोबाइल सर्च किया था, तो अब आपको फ्लिपकार्/Flipkart. पर ज्यादा से ज्यादा मोबाइल फोन दिखाए जायेंगे, और आपके फेसबुक या इंस्टाग्राम पर ऐड भी मोबाइल की ही आएँगी।
Web Cookies कितनी फायदेमंद होती हैं?
वेब कूकीज की सबसे बड़ी और खास बात ये है की ये आपके लिए आपके द्वारा इंटरनेट पर की गयी गतिविधि के माध्यम से बेहतरीन सेवा और गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करती है, जो की बहुत ही अच्छी बात होती है। जब आपक किसी वेबसाइट पर कुछ सर्च करते हैं या कुछ सेटिंग्स सेव करते हैं, तो सेव की गयी कूकीज के साथ आपको वही चीजें आपको आसानी से वापिस मिल जाती हैं। कूकीज के माध्यम से आप किसी भी वेबसाइट में बिना बार-बार ID और Password डाले ही एंटर कर सकते हैं, लेकिन इसकी एक निश्चित सीमा होती है। कुकीज को आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है, इसके साथ ही कूकीज जानकारियों को Save करने में बहुत कम डेटा का उपयोग करती है, और डाटा बचाने में सहायता करती है। कुकीज किसी वेबसाइट पर आपके लिए सेवाओं और गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करती हैं।
Web Cookies कितनी नुकसानदायक होती हैं?
वेब कूकीज जितना हमारे लिए फायदेमंद होती है, इसके विपरीत कुछ हद तक ये हमारे लिए थोड़ा बहुत नुकसानदायक भी हो सकती है।
बहुत बार Third Party Cookies हमारे लिए नुकसानदायक हो जाती हैं, जब हम किसी साइट को ओपन करते हैं, इनमे कई तरह की Adv होती है, जिन पर क्लिक करते ही, बहुत साडी Windows अपने आप ओपन हो जाती है। इस तरह की विंडोज आपके पुरे सिस्टम के लिए हानिकारक हो सकती है। इनके माध्यम से आपके सिस्टम में Virus आने की प्रबल सम्भावना रहती है। साथ ही आपकी आईडी और पासवर्ड या अन्य विवरण कुकीज में ही संग्रहीत होते हैं, इसमें पासवर्ड और लॉगिन सेव होती है। थर्ड पार्टी कुकीज न केवल किसी साइट के डाटा तक पहुँचते हैं, बल्कि आपके द्वारा देखे जाने वाले सभी इंटरनेट डाटा को किसी तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर भेज देते हैं। यह आपके सभी ऑनलाइन लॉगिन Session डाटा को भी चुरा सकता है। अगर किसी विश्वसनीय वेबसाइट में भरोसेमंद कुकीज हैं, तो यह एक अच्छी बात है। किसी अविश्वसनीय वेबसाइट पर ये कूकीज आपके लिए हानिकारक भी हो सकती है। ब्राउज़र में उपलब्ध कूकीज Encrypted नहीं होती, जिसके कारण भी ये आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
अक्सर आप देखते ही होंगे की जब आप अपने Facebook, Instagram, YouTube या अन्य अकाउंट में Login करते हैं, और इसको इस्तेमाल के बाद आप इसे बंद करते वक़्त Logout नहीं करते हैं तो, अगली बार जब आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपका वो पेज बिना Login के ही आपकी ID को Active मोड में रखता है। इसका कारण ये है कि फेसबुक आपके ब्राउज़र में इंटरनेट कुकीज के अंदर संग्रहीत फाइलों में आपके लॉग Session की जानकारी को रखता है। इसके अतिरिक्त किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट में आप अपनी किसी भी तरह की जानकारी रखते हैं तो उसे आसानी से चुराया जा सकता है।
Third Party Cookies सुरक्षित रहने के उपाय।
1. इससे बचने के लिए आपको आपके वेब ब्राउज़र के सेटिंग विकल्प पर जाना है, और “Block All Cookies” को Active करना है। इसका मतलब यह है, कि आपका इंटरनेट ब्राउज़र सभी प्रकार की वेबसाइटों को कुकीज रखने से रोकेगा। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा जो इंटरनेट पर भरोसा नहीं कर सकते या जो हमेशा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं।2. आपके इंटरनेट ब्राउज़र में एक और विकल्प होता है, जिसे चालू करने पर, आपके ब्राउज़र में Cookies लगाए जाने से पहले आपसे बार-बार अनुमति मांगी जाएगी। मान लीजिए कि आप किसी ब्राउज़र के माध्यम से एक वेबसाइट पर जाते हैं. तो आपका ब्राउज़र उसी वक़्त आपसे पूछेगा कि क्या आप उस वेबसाइट के लिए कुकीज सक्षम करना चाहते हैं? यदि आप चाहें तो आप इसे सक्षम कर सकते हैं, और यदि आप नहीं करना चाहते हैं तो आप Block भी कर सकते हैं।
3. आपके इंटरनेट ब्राउज़र में थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने का एक और विकल्प मौजूद होता है। इसका मतलब यह है, कि कुकीज एक सामान्य वेबसाइट से आती हैं, और वे आपकी सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ठीक हैं, लेकिन वो Third Party Cookies जो किसी तीसरे पक्ष से आती हैं, जोकि Pop-ads के रूप में होती है। आपका ब्राउज़र उसे Block करेगा और आपको किसी दूसरे विंडो पर रीडायरेक्ट होने से रोकेगा।
4. आप Cookies ब्लॉक करने के लिए Ad block extension का उपयोग भी कर सकते हैं। ये ऑप्शन लगभग लगभग सभी प्रकार के ब्राउज़रों के लिए उपलब्ध है। आप इस Ad block extension का उपयोग करके सभी प्रकार के पॉपअप विज्ञापनों और तृतीय-पक्ष कुकीज से बच सकते हैं, और वेब पेज भी आपके ब्राउज़र में बहुत तेजी से लोड होंगे।
मेरी रॉय के अनुसार Ad block extension का इस्तेमाल आपको नहीं ही करना चाहिए, क्यूंकि आजकल की पूरी मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से ही ज्यादातर लोगों तक पहुंच पाती है। Ad block extension का इस्तेमाल करके आप किसी भी Internet Advertiser के रास्ते ही बंद कर देते हैं।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी" वेब कुकीज़ क्या होती हैं? Web Cookies "पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद
हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :
- माउस क्या होता है पूरी जानकारी
- रैम क्या होती है
- रैम की जनरेशन
- वेब डिजाइनिंग क्या है?
- Blogger क्या है?
- Blogger और WordPress में अंतर
- Computer का योगदान
- कंप्यूटर की-बोर्ड शॉर्टकट
- Li-Fi क्या होता है
- वेबसाइट कैसे बनाते है?
- कंप्यूटर का योगदान
- कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार की होती हैं?
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- कंप्यूटर में करियर कैसे बनाएं !
- Web-Developer कैसे बने।
- गेम डेवलपर/Game Developer कैसे बनें
- HDD क्या होती है?
- CPU क्या होता है?
- GPS क्या होता है?
- VPN क्या होता है?
- IP Address क्या होता है?
- UPI क्या होता है?
- Android क्या होता है?
- PDF क्या होता है?
- GIF इमेज क्या होती है?
- Intel और AMD प्रोसेसर में अंतर
- Networking क्या होती है?
- आधुनिक जीवन और कंप्यूटर शिक्षा
- Information Technology क्या है?
- कंप्यूटर साइंस में करियर
- PC का मतलब क्या है?
- ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है?
- Net Banking और सावधानियां
- कंप्यूटर की पीढ़ियां
- क्वांटम कंप्यूटर क्या होता है?
- सर्वर क्या होता है?
- सर्वर कितने प्रकार के होते हैं?
- कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस
- Software इंजीनियर कैसे बने।
- Web-Developer कैसे बने।
- RTGS, NEFT, IMPS क्या होता है?
- Motherboard क्या होता है?
- BIOS क्या होता है?
Your writing style is very good and you write in simple language, after seeing your blog we started this Patanjali Liv Amrit Syrup Benefits in Hindi and huddhi Churna Patanjali Benefits in Hindi Have written the article, I think you should give us some suggestions so that we can also improve our blogging career. As you increase..!
ReplyDelete