National Informatics Center/NIC - LS Home Tech

Monday, December 18, 2023

National Informatics Center/NIC

 National Informatics Center/NIC 

परिचय/Introduction

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (National Informatics Centre अथवा NIC) भारत सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमुख विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान है। इसकी स्थापना 1976 में सरकारी क्षेत्र में बेहतर पद्धतियों, एकीकृत सेवाओं तथा विश्वव्यापी समाधानों को अपनाने वाली ई-सरकार/ई-शासन संबंधी समाधानों को प्रदान करने के लिए स्थापना की गयी थी।

वर्ष 1975 में, भारत सरकार ने सामाजिक विकास तथा आर्थिक संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा नियोजना की सुविधा मुहैया कराने हेतु सरकारी मंत्रालयों तथा विभागों में कम्प्यूटर आधारित निर्णय लेने में सहायक प्रणाली (सूचना विज्ञान विकास) को शुरु करने के लिए तथा सूचना संसाधनों की उपयोगिता तथा सूचना प्रणालियों के विकास हेतु प्रभावी प्रारूप तैयार किया। NIC का मुख्यालय दिल्ली में बनाया गया था, जो आज वैश्विक स्तर पर काम कर रहा है।

What is NIC?

NIC का क्या काम है?

एनआईसी ने केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, संघ शासित प्रदेश प्रशासन, जिले और अन्य सरकारी निकाय को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) अपनाने और ई-गवर्नेंस सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

रा.सू.वि.केन्द्र, भारत सरकार में सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) समाधानों के कार्यान्वयन तथा उनके सक्रिय संवर्धन में सबसे आगे है। रा.सू.वि.केन्द्र ने पिछले तीन दशकों से देश-भर में ई-शासन अभियान चलाने के लिए सरकार के प्रयासों में सहायता करने तथा बेहतर व अत्‍यधिक पारदर्शी शासन प्रदान करने हेतु मजबूत नींव बनाने के लिए नेतृत्‍व किया है।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना किसने की?

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की स्थापना 1976 में नरसिमैया शेषगिरि द्वारा भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स आयोग के तहत की गई थी और बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई - हिंदी: इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) के तहत आने से पहले इसे भारत के योजना आयोग के तहत स्थानांतरित कर दिया गया

एनआईसी की योग्यता क्या है?

एनआईसी साइंटिस्ट बी भर्ती 2023 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर पाठ्यक्रम प्रत्यायन बी-स्तरीय प्रमाणन होना चाहिए

एनआईसी नेट की स्थापना कब हुई थी?

1973 में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की अवधारणा की उत्पत्ति से लेकर 1975 में इसके न्यूक्लियेशन और उसके बाद 1977 में एनआईसीएनईटी की शुरूआत तक, यह सरकारी संगठनों में रूढ़िवाद की बाधाओं के माध्यम से प्रवेश करने वाले नवाचार का एक चरण था।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी" "पसंद आयी होगी। अगर इससे सम्बंधित आप कोई सलाह या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमारे दूसरे आर्टिकल के लिए हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आप हमें कमेंट करके बता भी सकते हैं कि आपको किसी विषय पर हमारी वेबसाइट पर जानकरी चाहिए, हम जल्द से जल्द वो जानकारी हमारी वेबसाइट पर आपके लिए उपलब्ध करने की कोशिश। हमारी इस जानकारी को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद 

Join us :
My Facebook:  Lee.Sharma
My YouTube: LS Home Design


हमारे और आर्टिकल यहाँ पढ़ें :




No comments:

Post a Comment

Advertisement

Featured Post

5G टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान। Advantages and Disadvantages of 5G Technology.

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को समृद्ध बना रही है, इसके बहुत से फायदे होने के साथ ही कुछ नुकसान भी ...

Advertisement

Contact Form

Name

Email *

Message *

Wikipedia

Search results

Post Top Ad